दोष निक्की का नहीं बल्कि उस संगति की है जिनके साथ अब तक वो रहती आई । उस परिवेश का था जो उसके पास था । वह अब तक अपनी लाइफ अपने मनमर्जी से जीती आई । लड़को को उसने सदैव कपड़े की तरह इस्तेमाल किया था । उसके गलतियों पर उसे कोई समझाने वाला नहीं था ।
रवि के साथ जैसा विहेव किया उसने वह तो होना ही था । उसे प्यार का अहसास ही नहीं है । उसे पता ही नहीं है कि प्यार क्या होता है । कंचन और रवि को इंटिमेट होते देख जलन की भावना पैदा हो गई और फिर उसने रवि से वही डिमांड रख दी जो रवि और कंचन के बीच देखी ।
यहां से उसके लिए अब कुछ भी अच्छा नहीं होने वाला है । शायद अब कंचन जैसी दोस्त भी हाथ से निकल जाए । रवि तो आलरेडी पहले ही उससे खफा खाए हुए हैं ।
शायद वो कंचन को इमोशनल ब्लेकमैल करे । शायद अपने प्यार की दुहाई देने की कोशिश करे ।
लेकिन जो भी होगा उससे शर्तिया कंचन की लाइफ में तुफान खड़ा होगा ।
बहुत ही सीधी सादी लड़की है कंचन । बताओ अभी तक उसे चाय के अलावा कुछ भी बनाना नहीं आता ।
जबकि गांव देहात की लड़कियां बहुत जल्दी यह सब चीजें सीख लेती हैं । उस अपडेट में कंचन के मनोभावों को मैं बहुत ही अच्छी तरह से समझ रहा था । बहुत ही खूबसूरत अपडेट था वह भी ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग अपडेट प्रेम भाई ।