आप की और वि जे भाई की स्टोरी को प्रेडिक्ट करना बहुत ही मुश्किल है । अनुमान हम कुछ और लगाते हैं और दिखा कुछ और ही देते हैं आप लोग ।
रियाज अब्दुल्लाह खान पर मैंने बहुत पहले ही संदेह किया था कि वो विश्वशनीय आदमी नहीं है और पहले के कुछ अपडेट्स ने मेरी बात पर मुहर भी लगाई । लेकिन जैसा कि हम जानते थे , हमारे अनुमान को धता करते हुए रियाज को एक हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में शो कर दिया ।
रियाज के कहे अनुसार सिया ग्रूप , किर्ति ग्रूप के बाद एक तीसरा ग्रूप भी है और वो है एक्स ग्रूप । मैंने पहले भी आशंका जताई थी कि कुछ लोग सिया के पीछे लगे हुए हैं लेकिन उनका एक्चुअल मकसद क्या था यह समझ में नहीं आ रहा था । मुझे यह भी शक था कि कहीं न कहीं इन सब चीजों के पीछे मिस्टर कुमार और उनकी पत्नी साधना का हाथ हो सकता है । आखिर बेटी है वो उनकी । मिस्टर कुमार अपनी बेटी का बुरा तो सोच नहीं सकते पर उसे मल्होत्रा परिवार और मिश्रा परिवार से दूर करने के लिए हर संभव कोशिश जरूर कर सकते हैं ।
वैसे रियाज ने ओवर स्मार्टनेस वाला काम किया इस पुरे मामले में । उसे सारी चीजें जो उसे संदिग्ध लग रही थी , अपने दोस्तों , सिया और सोम से शेयर करनी चाहिए थी ।
सोम एक गवर्नमेंट की डिफेंस से सम्बंधित एक ऐसी ओरर्गनाइजेशन पर कार्यरत अधिकारी है जिसका प्रमुख कार्य विदेशों में फंसे हिंदुस्तानी एजेंट को सुरक्षित वापस ले आना है । लेकिन इस संगठन के बारे में मैंने पहले कभी सुना नहीं । मुझे लगता है एक रेस्क्यू डिपार्टमेंट प्राकृतिक विपदाओं से बचाने के लिए बनी हुई है । और जहां तक विदेशों में फंसे अपने एजेंट का रेस्क्यू करना है तो वो नेशनल सेकयूरिटी , राॅ , हमारी सेना , सी आई एस एफ वगैरह की टीम काम करती है ।
इस के बारे में मेरा डाउट क्लियर कीजियेगा नैन भाई !
हमेशा की तरह अपडेट्स बेहद ही खूबसूरत थे नैन भाई ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग ।