• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Shayari आँखे - शेरी शायरी

TheBlackBlood

शरीफ़ आदमी, मासूमियत की मूर्ति
Supreme
79,765
117,168
354
images-10.jpg
 

komaalrani

Well-Known Member
22,311
58,094
259

बहुत बहुत शुक्रिया , और नील कमल कामदेव के तूणीर का अंग है , पुष्पधन्वा का धनुष ईख का है और उसके शर जिन पांच पुष्पों से सुसज्जित है उनमें नील कमल भी है,... अरविन्द ( श्वेत कमल ), नील कमल, मंजरी , चमेली और अशोक के पुष्प। तो ये मन्मथ के तीर हैं ,... बहुत ही उम्दा शेर और उतना ही अच्छा चित्र ,..साधुवाद है आपको
 

komaalrani

Well-Known Member
22,311
58,094
259

आँखों में जी मेरा है इधर यार देखना / मीर तक़ी 'मीर'



आँखों में जी मेरा है इधर यार देखना
आशिक़ का अपने आख़री दीदार देखना

कैसा चमन के हम से असीरों को मना है
चाक-ए-क़फ़स से बाग़ की दीवार देखना

आँखें चुराईओ न टुक अब्र-ए-बहार से
मेरी तरफ़ भी दीदह-ए-ख़ँबार देखना

अए हम-सफ़र न आब्ले को पहुँचे चश्म-ए-तर
लगा है मेरे पाओं में आ ख़ार देखना

होना न चार चश्म दिक उस्स ज़ुल्म-पैशाह से
होशियार ज़ीन्हार ख़बरदार देखना

सय्यद दिल है दाग़-ए-जुदाई से रश्क-ए-बाग़
तुझ को भी हो नसीब ये गुलज़ार देखना

गर ज़मज़मा यही है कोई दिन तो हम-सफ़ीर
इस फ़स्ल ही में हम को गिरिफ़्तार देखना

बुल-बुल हमारे गुल पे न गुस्ताख़ कर नज़र
हो जायेगा गले का कहीं हार देखना

शायद हमारी ख़ाक से कुछ हो भी अए नसीम
ग़िर्बाल कर के कूचा-ए-दिलदार देखना

उस ख़ुश-निगाह के इश्क़ से परहेज़ कीजिओ 'मीर'
जाता है लेके जी ही ये आज़ार देखना
 

komaalrani

Well-Known Member
22,311
58,094
259
मेरी नींद चुराने वाले
जा तुझको भी नींद न आये
पूनम वाला चांद तुझे भी
सारी सारी रात जगाये...
बहुत बहुत शुक्रिया , क्या बात है ,
 
  • Like
Reactions: Shetan

komaalrani

Well-Known Member
22,311
58,094
259
Komalrani जी आपके लिए अभी तक उचित सम्बोधन नहीं चुन सका मैं। जब से आपको पढ़ रहा हूँ तब से हर अपडेट के बाद महसूस होता है कि आपका अध्ययन क्षेत्र कितना विशाल गहरा और असीम है। विश्वास ही नहीं होता कि कोई शब्दों के साथ इतनी शातिर चाल भी चल सकता है।जितना स्पष्ट गंवई शब्दों का चयन है, उतना ही स्पष्ट हिंदी के शब्द भी। इस थ्रेड में तो उर्दू/फ़ारसी के शब्दों तथा शेरो शायरी के साथ देख कर एक बार को विश्वास ही नहीं हुआ । इतना डायनामिक व्यक्तित्व भला कैसे....इसमें अध्ययन का योगदान ही है....🙏🙏🙏
मेरी कविता /शायरी से जुड़े और भी कुछ थ्रेड है , गुज़ारिश है की कभी आप उन पे एक नज़र डालने का वक्त निकालेंगे तो बहुत मेहरबानी होगी।


सबसे पहले मैंने, मेरे चंद पसंदीदा शायर एक थ्रेड शुरू किया था और मेरे सबसे फेवरिट शायरों में एक शुमार, ख़ुदा-ए -सुख़न मीर तकी मीर से उसकी शुरुआत की थी , इसमें चंद शायरों के बारे में , उनके कलाम की कुछ झलक पेश करने की मेरी छोटी सी कोशिश थी।


उस के साथ बाद में मैंने बिहारी के दोहे कर के भी एक थ्रेड शुरू किया था, ...



आप ने सराहा, इस थ्रेड पर आये इस के लिए मैं जितनी भी शुक्रिया अदा करुँगी कम होगा।
 

komaalrani

Well-Known Member
22,311
58,094
259
कुछ नहीं कहती निगाहें मगर,
मगर बात पहुँची है कहाँ से कहाँ।
 

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
21,453
56,973
259
जब मिली आंख होश खो बैठे,
कितने हाजिरजवाब हैं हम लोग।
-'असर' लखनवी
कभी हमारा नाम भी लिख दिया करो कोमल 😂😂
 

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
21,453
56,973
259
बातबोहोत् खूब
तुम्हारी बेरूखी ने लाज रख ली बादाखाने की,
तुम आंखों से पिला देते तो पैमाने कहाँ जाते।
 

komaalrani

Well-Known Member
22,311
58,094
259
कभी हमारा नाम भी लिख दिया करो कोमल 😂😂
आपका नाम ' असर लखनवी ' है ? मुझे नहीं पता था। मेरे ख्याल से वो तो १८८५ में पैदा हुए थे.

मुझे तो ये शेर उन्ही के नाम का लगा।
 

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
21,453
56,973
259
आपका नाम ' असर लखनवी ' है ? मुझे नहीं पता था। मेरे ख्याल से वो तो १८८५ में पैदा हुए थे.

मुझे तो ये शेर उन्ही के नाम का लगा।
अजी कहा हमारि सोच उतनी गहरी नहीं
हम तों ऐसे हि शब्दो के पैर तोड़ते रहते हैं।।
 
Top