Baawri Raani
👑 Born to Rule the World 🌏
- 96
- 280
- 53
Bhole bhale Balbir ko Komal ne handsome hero bana diya. Desi pehelwaan mard jab angrezi shirt pant pehne toh angrezo ko bhi peeche chhod de..
Komal ki chulbuli shararaten aur apne toy boy ko show off karna mazedaar hai.
Komal ki chulbuli shararaten aur apne toy boy ko show off karna mazedaar hai.
Update 21A
नया दिन निकल गया. कोमल को डॉ रुस्तम के टाइम से मैच होने वाली कोई फ्लाइट नहीं मिली. अहमदाबाद की सिर्फ 2 ही फ्लाइट थी. एक अर्ली मॉर्निंग के लिए. और दूसरी 12:30 के लिए. कोमल ने दोपहर 12:30 की फ्लाइट बुक की थी. कोमल तो सुबह उठी नहीं मगर बलबीर एक्सीइटेड था. आखिर पहेली बार हवाई जहाज मे जो बैठ रहा था. उसकी नींद सुबह चार बजे ही खुल गई.
कोमल की नींद 5 बजे टूटी. और उसने देखा बलबीर बाथरूम से टावल लपेटे बहार आ रहा है. कोमल ने तुरंत मोबाइल मे टाइम देखा. वो हालत समझ गई. और वापस सो गई. उसकी नींद सुबह 7 बजे खुली. बलबीर ने सारी तैयारी कर ली थी. घर भी साफ कर दिया था. दिया बत्ती भी कर दीं थी. दाई माँ ने तैयार की हुई वो किले भी बताए हुई जगहों पर लगा दीं थी. डोर पर वही छोटी सी नीबू मिर्ची की मला भी लगा दीं. इन सब लगाने पर बलबीर को ठोका पीटी भी करनी पड़ी. जिसकी वजह से कोमल की नींद भी बहोत टूटी.
मगर कोमल मे बदलाव आ चूका था. अब वो चिड़चिड़ी नहीं रही थी. जब कोमल उठी और उसने देखा सारा काम हो चूका है. घर एकदम साफ है. मंदिर मे दिया जल रहा है. वो खुश हो गई. उसे गरमा गरम परठो की खुसबू भी आ रही थी. कोमल ने बलबीर से कोई शिकायत नहीं की. वो सीधा बाथरूम मे घुस गई. कोमल ने भी सब काम कम्पलीट कर दिया. नहाना धोना फ्रेश होना.
इन सब काम कम्पलीट होने के बाद कोमल का भी मन पूजा करने का होने लगा. कोमल भगवान की मूर्ति के आगे खड़ी हो गई. ग*** भगवान के आगे हाथ जोड़े. और प्रार्थना की. हे भगवान मुजे और बलबीर को सारी बुराइयों से बचाना. भगवान के आगे साफ सच्चे मन से ये पहेली प्रार्थना थी. उसके बाद बलबीर से बाते करते उसने नास्ता भी किया. बलबीर को जल्दी थी.
वो समझ सकती थी. पर पेकिंग अब भी बाकि थी. कोमल ने देखा बलबीर ने अपने पुराने बैग को भर रखा था. कोमल सोच मे पड़ गई.
कोमल : ये क्या किया. हमें क्या वहां बसने जाना है. सिर्फ दो दिन लगेंगे.
बलबीर बेचारा क्या बोलता. वो बस कोमल को देखता ही रहा.
कोमल : तुम चुप चाप बैठो. मै सब कर लुंगी.
कोमल ने एक ट्रॉली बैग निकला. उसमे अपने और बलबीर के कपडे और जरुरी सामान डालने लगी. जब वो अपनी ब्रा और पैंटी डाल रही थी. तब उसकी नजरें निचे थी. कोमल नजरें निचे किये मुस्कुरा भी रही थी. वो जानती थी की बलबीर उसे देख रहा है. कोमल को शर्म भी आ रही थी और उसे मझा भी आ रहा था. कोमल सारी पेकिंग करने के बाद सबसे पहले खुद बलबीर को तैयार करती है.
उसे इसी पल का तो इंतजार था. बलबीर के लिए उसने जो नए कपडे ख़रीदे थे. वही कपडे उसने बलबीर को पहेन ने दिये. ब्राडेड वाइट शर्ट, क्रीम पेंट, ब्लेक ब्रांडेड जूते, बेल्ट पर्स सब कुछ बढ़िया. बलबीर उस लुक मे कोई अमीरजादा ही लग रहा था. जब कोमल ने उसे तैयार कर दिया और बाथरूम के मिरर के सामने खड़ा कर दिया.
वो अपने आप को फुल तो नहीं देख सकता था. मगर खुद के लुक को देख कर बलबीर हैरान था. तभि कोमल उसके पीछे आकर खड़ी हो गई. बलबीर की नजर मिरर से ही कोमल से मिली. कोमल ने एक मोटी गोल्डीचैन बलबीर के गले मे डाली. ऐसे सीन अक्सर पत्नी या प्रेमिका को प्रेमी या पति करता है. पर यहाँ उल्टा था.
यहाँ प्रेमिका प्रेमी को इस तरह से तोफे दे रही थी. कोमल ने गोल्ड चेन के बाद उसका हाथ पकड़ा. और महंगी घड़ी उसके हाथ मे बांध दीं. कोमल वहां से चली गई. बलबीर आईने मे अपने आप को कई देर देखता ही रहा. उसे भरोसा ही नहीं हो रहा था. वही कोमल ने अपने लिए साड़ी ही चुनी. एक हॉट ग्रीन नेट महंगी साड़ी और बहोत छोटा ब्लाउज. कोमल को थोडा टाइम लगा. बलबीर कोमल को भी देखता ही रहे गया. वो परफेक्ट मैरिड वुमन लग रही थी.
कोमल ने टेक्सी बुक की हुई थी. वो दोनों साथ एयरपोर्ट आ गए. बलबीर बहोत एक्साइटिड था. वो पहेली बार एयरपोर्ट को अंदर से देख रहा था. वो कोमल के साथ चलते हुए सब जगह देख रहा था. कोमल उसकी एक्साइटमेंट समझ सकती थी. कोमल ने खुद ही दोनों का बोर्डिंग पास लिया. पर कोमल को शारारत करने का मन होने लगा. वो चलते हुए बलबीर से जान बुचकर चिपक जाती है. वो जाताना चाहती थी की ये हैंडसम मेरे साथ है.
बलबीर : (धीमे से) क्या कर रही हो. ऐसे सब के सामने कोई क्या सोचेगा.
बलबीर बेचारा गांव का सीधा. और कोमल शहर की शरारती. देखने से तो दोनों हस्बैंड वाइफ ही लग रहे थे. क्यों की बलबीर का गेटप चेंज हो चूका था.
कोमल : (धीमी आवाज) ससससस.... तुम्हे बताया नहीं था. गर्लफ्रेंड के साथ बॉयफ्रेंड फ्री होता है. वरना उन्हें सक हो जाएगा.
आगे चेकिंग है.
बलबीर कुछ नहीं बोल पाया. वो कोमल की बातो को सच मान ने लगा. अब अंदर एंट्री लेने के लिए सिक्योरिटी चेकिंग स्टार्ट होने वाली थी. कोमल अपना मुँह घुमाकर बिना आवाज किये मुस्कुरा रही थी. उसे हंसी भी आ रही थी. पर उसे बालवीर को पता नहीं चलने देना था.
कोमल : (धीमी आवाज) देख लो. तुम्हे पता हेना कोई पूछे तो क्या बोलना है.
बलबीर थोडा डर गया. उसका थूक निगलना भी मुश्किल हो गया.
बलबीर : (घबराहट) ह ह हा हा..
कोमल मुश्कुराई वो दोनों साथ साथ चल रहे थे. ट्रे मे दोनों ने अपना अपना मोबाइल डाला, बेल्ट और पर्स भी. कोमल आगे गई. उसका मेटल डिटेक्टर से चेकिंग हुआ. कोमल ने जानबूकर दोनों बोर्डिंग पास अपने हाथ मे रखा. जब बलबीर आगे आया और उसके होलिये को देख कर सिक्योरिटी चेकिंग ऑफिसर ने उस से उसका बोर्डिंग पास माँगा.
सिक्योरिटी ऑफिसर : सर प्लीज शो योर बोर्डिंग पास???
अब बलबीर की फट गई. उस तरफ कोमल बलबीर की हालत पर खड़ी खड़ी मुस्कुरा रही थी. बलबीर कभी उस सिक्योरिटी देखा तो कभी कोमल को देखने की कोसिस करता. बालवीर ने सामने कोमल को देख लिया. और डरते हुए तुरंत ही बोल गया.
बलबीर : (डर) वो वो वो मेरी गर्लफ्रेंड हे.
कोमल तुरंत आगे आई. और दोनों बोर्डिंगपास ऊपर हाथ किये दिखाने लगी.
कोमल : yesh sir. This is their boarding pass.
सिक्योरिटी ऑफिसर ने तुरंत ही बालवीर को चेकिंग करके जाने दिया. बलबीर की हालत पर कोमल इस बार जोरो से हस पड़ी. कोमल बलबीर से एकदम चिपक कर चलने लगी. बलबीर की मजबूत बाजु मे हाथ डालकर चलना कोमल को बहोत रौनचक लग रहा था.
बलबीर ने पहेली बार एयरप्लेन को टेक ऑफ करते देखा. वो वो हैरान रहे गया. इतना बड़ा एरोप्लेन कैसे हवा मे उड़ गया. पर उसकी गति आवाज सुनकर बलबीर को थोडा डर भी लगा. कोमल सब सनाझती थी. जब वो फ्लाइट से पहेली बार ट्रैवलिंग किया.
उसे भी कुछ ऐसा ही फील हुआ था. पर मझा तब आया जब वो दोनों एरोप्लेन के अंदर गए. क्योंकि अंदर जाते ही सुंदर बालास से सामना हुआ. अंदर जाते ही एयर होस्टेस स्माइल किये सब को वेलकम कर रही थी. बलबीर को देखते ही एक एयर होस्टेस के फेस की स्माइल डार्क हो गई. बलबीर का लुक ही इतना जबरदस्त था.
वो एयर होस्टेस बलबीर से अट्रैक्ट हो गई. वो बहोत हॉट थी. छोटी सी स्क्रिट और ब्यूटीफुल फेस था. एक औरत इन चीजों को बहोत जल्दी भाप लेती है. कोमल ने भी ये सब भाप लिया. उसे बुरा ही नहीं लगा. उस एयर होस्टेस पर गुस्सा भी आने लगा. कोमल ने कोई रिएक्शन नहीं दिया. मगर हमारे बलबीर भाईसाहब तो नजरें चुराने लगे. जैसे ही एयर होस्टेस बलबीर को देख कर स्माइल करती है. बलबीर के पसीने छूटने लगे.
एयर होस्टेस : (स्माइल) वेलकम सर. गुड आफ्टरनून सर.
बलबीर तुरंत निचे देखने लगा. कोमल ने जताने के लिए तुरंत बलबीर का हाथ पकड़ लिया. कोमल और बलबीर दोनों अपनी शीट तक पहोच गए. कोमल ने जानबुचकर बलबीर को विंडो शीट पर बैठाया. ताकि वो उस खुबशुरत नज़ारे को देख सके. सारे पैसेंजर्स बैठ गए थे. एयर होस्टेस बार-बार चक्कर लगा रही थी. और चक्कर लगाते उसकी नजर बार-बार बालवीर पर भी जा रही थी.
कुमार को एयर होस्टेस की हरकत पर गुस्सा भी बहुत आ रहा था. कोमल शरारत किये बिना रहे नहीं पाई. वो बलबीर की तरफ थोडा खिसक कर बहोत धीमे से बोली.
कोमल : देख रहे हो ना. उसे सक है की हम गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड नहीं है. अगर पूछेगी तो बता देना.
तभी वह अरेस्ट आई. बलबीर को देख कर स्माइल करती है. और वही खड़ी होकर अपनी रटी रटाई स्पीच देने लगी. हिंदी और फिर इंग्लिश मे.
यात्रीगण कृपया ध्यान दें........
कोमल ने तुरंत ही अपनी और बलबीर दोनों की शीतबेल्ट लगा दिया. जब प्लेन टेक ऑफ हुआ तब बलबीर को बहोत डर लगा. उसने कस कर कोमल का हाथ पकड़ लिया.
कोमल : बलबीर छोडो. अब ठीक है. बलबीर बलबीर ससस.... मुजे दर्द हो रहा है.
जब कोमल का दर्द सुना तो बलबीर ने तुरंत उसका हाथ छोड़ दिया. बाद मे उसे अच्छा लगने लगा. विंडो से कुछ देर तो बदल भी दिखे. बलबीर के लिए ये सफर बड़ा रोमांचक रहा. और कुछ ही देर मे वो दोनों इलाहबाद एयरपोर्ट पर पहोच गए. ठीक फिर से वैसी ही हालत बलबीर की दोबारा भी हुई. जब प्लेन ने लेंड किया.
कोमल : (स्माइल) हम पहोच गए बलबीर. कैसा लगा??
बलबीर जैसे थक गया हो.
बलबीर : बहोत अच्छा. पर दोबारा नहीं बैठूंगा.
कोमल खिल खिलाकर हसने लगी. वो दोनों बहार जाने लगे. जाते हुए कोमल और बलबीर दोनों ने देखा एयर होस्टेस सब को गुड बाय ट्रीट कर रही थी.
कोमल : (धीमी आवाज) देखा ये कितना सक कर रही थी?? पुरे रास्ते तुम पर ही नजर रख रही थी.
बलबीर सोच मे पड़ गया. जब वो एयर होस्टेस के पास पहोंचा तो वो बलबीर से बात करने की कोसिस करती है.
एयर होस्टेस : (स्माइल) hello sir. How did you like our service???
बलबीर बेचारा इंग्लिश सुनकर डर गया. उसने कोमल का हाथ पकड़ा और हकलाते हुए बोल गया.
बलबीर : ये ये ये ये मेरी ग.. ग... गर्लफ्रेंड है.
कोमल बहोत जोरो से हसीं. उस एयर होस्टेस का मुँह देखने लायक था. स्माइल तो थी पर बहोत फीकी. कोमल बलबीर के साथ एरोप्लेन से बाहर आ गई. वो बहोत खुश थी. लड़कियों को भी लड़कों की तरह अपने वाले का शॉ अप करना पसंद है. पर उससे भी ज्यादा अपने वाले से सब के सामने एक्सेप्ट करवाना ज्यादा पसंद आता है. कोमल ने भी वही किया. वह दोनों डॉक्टर रुस्तम से पहले आ चुके थे. इसलिए उन दोनों को वेट करना पड़ा.