अब उन लोगों को भी नए आईडिया मिल गए...पहले जब ननदें जीतती थीं तो उन्हें भौजाइयों को साल भर नीचा दिखाने का मौका मिलता था, उन्हें घर के अंदर और बाहर हुकुम चलाने का अवसर मिल जाता था . बहुत हुआ तो कबड्डी जीतने के बाद नाक रगड़वाना, या इस तरह के और लेकिन लड़के मैदान में नहीं आते थे।
अब अगर आगे होली में जीतेंगी तो...