- 79,147
- 115,947
- 354
जिस्म ही पामाल हो जाए तो सर क्या कीजिए।
जान तो हम को भी प्यारी है मगर क्या कीजिए।।
देखते रहिए सहर के ख़्वाब झूटे ही सही,
मश्ग़ला ये भी न हो तो रात भर क्या कीजिए।।
गुफ़्तुगू से रफ़्ता रफ़्ता ख़ामुशी तक आ गए,
और हर्फ़-ए-मुद्दआ' को मुख़्तसर क्या कीजिए।।
हर नज़र तुर्फ़ा तमाशा हर क़दम मंज़िल नई,
सैर से फ़ुर्सत नहीं मिलती सफ़र क्या कीजिए।।
कौन जाने कितने बाज़ू नज़्र-ए-तूफ़ाँ हो गए,
फूल फल गिनिए शुमार-ए-बाल-ओ-पर क्या कीजिए।।
जज़्बा-ए-आबाद-कारी लाएक़-ए-तहसीं मगर,
पत्थरों के शहर में शीशों के घर क्या कीजिए।।
सख़्त-जानी अपनी क़िस्मत ज़ंग ख़ंजर का नसीब,
कश्मकश में जान है 'अफ़ज़ल' मगर क्या कीजिए।।
_________एज़ाज़ 'अफ़ज़ल'
जान तो हम को भी प्यारी है मगर क्या कीजिए।।
देखते रहिए सहर के ख़्वाब झूटे ही सही,
मश्ग़ला ये भी न हो तो रात भर क्या कीजिए।।
गुफ़्तुगू से रफ़्ता रफ़्ता ख़ामुशी तक आ गए,
और हर्फ़-ए-मुद्दआ' को मुख़्तसर क्या कीजिए।।
हर नज़र तुर्फ़ा तमाशा हर क़दम मंज़िल नई,
सैर से फ़ुर्सत नहीं मिलती सफ़र क्या कीजिए।।
कौन जाने कितने बाज़ू नज़्र-ए-तूफ़ाँ हो गए,
फूल फल गिनिए शुमार-ए-बाल-ओ-पर क्या कीजिए।।
जज़्बा-ए-आबाद-कारी लाएक़-ए-तहसीं मगर,
पत्थरों के शहर में शीशों के घर क्या कीजिए।।
सख़्त-जानी अपनी क़िस्मत ज़ंग ख़ंजर का नसीब,
कश्मकश में जान है 'अफ़ज़ल' मगर क्या कीजिए।।
_________एज़ाज़ 'अफ़ज़ल'