Premkumar65
Don't Miss the Opportunity
- 5,956
- 6,250
- 173
Great going Komalji. Bengali Rasgullas after Gorraiya.......! its going to be exciting.आनेवाला कल
एक बार फिर उंगलिया अपने सैंया के मोटे जंगबहादुर पर , उसे दुलराते सहलाते मैं बोली ,
" सुन यार रसगुल्ला खाना है , "
उन्हें भी मालूम है की रसगुल्ला कौन है मेरा पूरा ग्रुप , मिसेज मोइत्रा की कबुतरियों को रसगुल्ला ही बोलता था।
" काहें ललचाती हो ,सबको मालूम है मिसेज़ मोइत्रा सात ताले में,डिब्बे में बंद कर के रखती हैं अपने दोनों रसगुल्लों को ,खाने को तो छोडो , छूने को ,देखने मुश्किल है ,... " अपनी परेशानी बतायी उन्होंने।
" खुद बुलाया है उन्होंने तुम्हे। कल आफिस जाने के पहले ,... ज़रा उन दोनों रसगुल्लों को स्कूल छोड़ देना और रास्ते में ,... "
" और उनके ड्राइवर का क्या हुआ ,... " वो विश्वास नहीं कर रहे थे अपनी किस्मत पर।
" तुझे आम खाने से मतलब या ,... और अब तो तुम आम खाने भी लगे हो। ड्राइवर ने छोड़ दिया , और स्कूल बस अरेंज होने में तीन चार दिन का टाइम तो लगेगा ही ,... "मैंने बोला।
उनके चेहरे के चमक से साफ़ था की कच्चे टिकोरों का ,... और वो दोनों तो उसी उम्र की थीं जिस उम्र में उनकी ममेरी बहन थी ,जब से वो उसके ऊपर ललचते थे।
" तीन चार दिन तो काफी हैं ,... तू भी न ,... " झुक के उन्होंने चूम लिया मुझे।
" और हाँ नो अंकल वंकल ,.. मैंने मिसेज मोइत्रा से कह दिया है वो दोनों तो तुम्हारी छोटी बहन की तरह हैं , ... बस ,... कल साढ़े नौ बजे गुड्डी की रिंग का आप्वाइंटेंनट नैंसी से मैंने ले लिया है ,और उसके बाद तुम आफिस जाने से पहले दोनों रसगुल्लों को आफिस छोड़ देना। और बहनचोद तो तू है ही।
अबकी चुम्मी लेने की बारी मेरी थी।
" एकदम ,... " वो बोले ,लेकिन उनके दो तीन फोन एक साथ घनघनाए। उन्हें आफिस जाना पड़ रहा था एक डेढ़ घंटे के लिए ,कुछ पेपर साइन करने थे ,कुछ चेक। एकदम अर्जेन्ट और एक कोई कांफ्रेंस थी कारपोरेट आफिस से। आठ बजे के पहले ही आ जायेंगे।
मैं समझ रही थी की आठ का मतलब नौ तो बजेगा ही।
मैंने घडी की ओर निगाह डाली , साढ़े छह बज रहे थे।
" हे आते समय तुम चाइनीज पैक करा लाना। तेरी गौरैया को अच्छा लगता है , "
उन्होंने मेरी एक चुम्मी ली और फिर फुर्र।