माफ करना ब्लैक नाग भाई ! इधर के कुछ अपडेट्स पर बराबर रिव्यू नहीं दे पाया । कुछ अपनी व्यस्तता थी तो इन्हीं दिनों लम्बे ट्रीप पर जाना हो गया था । बहुत अच्छे अच्छे राइटर्स की कहानियां नहीं पढ़ पाया और थोड़ा बहुत समय मिला तो कांटेस्ट में लिखी गई स्टोरी पर फोकस कर दिया ।
वैसे आप की कहानी , जब भी समय मिलता है , पढ़ ही लेता हूं ।
क्योंकि आप ने कहानी ही इतनी खूबसूरत लिखी है । पहले कोर्ट की सीन लिखकर हमें भौंचक्का कर दिया था तो अब जेल में हो रही घटनाओं पर लिखकर ।
यश का मरना... आंतकवाद के नाम पर जेल में शूटआउट.... पर उससे पहले जेलर साहब के एकलौते पुत्र की बेरहम हत्या । सब कुछ बहुत ही बेहतरीन लिखा आपने । दुख तो बहुत हुआ उस बच्चे की मौत पर पर शायद कहानी की जरूरत थी उसकी मृत्यु ।
इस कहानी का तानाबाना बड़ी सूझ बूझ से बुना है आपने । एक सुत्र में पिरोया हुआ है पुरी घटनाएं ।
मुझे तो उस घड़ी का इंतजार है जब विश्व अपने विरोधियों को कानूनन सजा देने में अपनी योजनाएं बनायेगा । इतने पावरफुल हस्तियों को वो अदालत के कटघरे में खड़ा करने वाला है । यह काफी इंटरेस्टिंग और रोमांचक होगा हमारे लिए ।
आप ने अपने दिमाग लगाने के साथ साथ फिजिकली भी खूब मेहनत किया है । इसीलिए यह स्टोरी इस फोरम की सबसे बेहतरीन कहानियों के रूप में गिना जायेगा । इस कहानी की विषयवस्तु तो लाजवाब है ही ।
सभी अपडेट्स एक से बढ़कर एक थे । आउटस्टैंडिंग लेखनी थी । बस , थोड़ी बहुत देवनागरी लिपि में प्रयोग की जाने वाली व्याकरण सम्बंधित चीजों पर ध्यान देना है । जैसे - फूल स्टाप , कोमा , इन्वरटेट कोमा , डैस , ब्रैकेट , डाॅट एवं लिंग सम्बंधित । यह इसलिए कह रहा हूं कि आप के अंदर हमेशा कुछ सिखने की ललक है और आप यह कर सकते हैं ।
एज ए होल... आउटस्टैंडिंग एंड सुपर ।
और जगमग जगमग ।