मुझसे वादा करो मुझे रुलाओगे नहीं,
हालात जो भी हो मुझे भूलाओगे नहीं।
छुपा के अपनी आँखों में रखोगे मुझे,
दुनिया में किसी और को दिखाओगे नहीं।
मेरे लफ्ज मेरे दिल कि तहरीरें हैं,
क़सम खाओ के इनको कभी जलाओगे नहीं।
मुझे यह यकीन दिलाओ के मुझे याद रखोगे,
मेरी यादों को अपने दिल से मिटाओगे नहीं।