• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Romance श्राप [Completed]

avsji

कुछ लिख लेता हूँ
Supreme
4,027
22,412
159
Update #1, Update #2, Update #3, Update #4, Update #5, Update #6, Update #7, Update #8, Update #9, Update #10, Update #11, Update #12, Update #13, Update #14, Update #15, Update #16, Update #17, Update #18, Update #19, Update #20, Update #21, Update #22, Update #23, Update #24, Update #25, Update #26, Update #27, Update #28, Update #29, Update #30, Update #31, Update #32, Update #33, Update #34, Update #35, Update #36, Update #37, Update #38, Update #39, Update #40, Update #41, Update #42, Update #43, Update #44, Update #45, Update #46, Update #47, Update #48, Update #49, Update #50, Update #51, Update #52.

Beautiful-Eyes
* इस चित्र का इस कहानी से कोई लेना देना नहीं है! एक AI सॉफ्टवेयर की मदद से यह चित्र बनाया है। सुन्दर लगा, इसलिए यहाँ लगा दिया!
 
Last edited:

dhparikh

Well-Known Member
9,690
11,277
173
Update #41


इस घटना के कुछ महीनों पश्चात :

“काका,” प्रियम्बदा गौरीशंकर जी से मिलते हुए बोली, “प्रणाम!”

“अरे बेटी... खम्मा घणी... खम्मा घणी महाराज...”

गौरीशंकर जी ने अपने स्थान से उठते हुए प्रियम्बदा और हरीश को प्रणाम किया। उनको प्रियम्बदा और हरीश के आने का पता नहीं था, और वो उन दोनों को यूँ, बिना किसी सूचना के अपने घर आया देख कर बहुत प्रसन्न हुए।

कभी सपने में भी उन्होंने नहीं सोचा था कि महाराजपुर जैसे राजपरिवार से उनको यूँ पितृवत आदर सम्मान मिलेगा। महारानी प्रियम्बदा ने बहुत आरम्भ से ही उनको पिता का स्थान दिया था, और पिछले कुछ समय से महाराज हरीशचंद्र ने भी उनको पितृतुल्य आदर और स्नेह देना शुरू कर दिया था।

लेकिन, वो उन दोनों की महानता थी। गौरीशंकर जी को अपनी ‘हैसियत’ के बारे में कोई भी ग़लतफ़हमी नहीं थी। जिस परिवार के संरक्षण में उनका खुद का परिवार फला फूला था, वो खुद को उस परिवार के समकक्ष समझने की गलती नहीं कर सकते थे। उनको अपने ‘स्थान’ का पता था। सुहासिनी, राजपरिवार की बहू बन जाती, तो कैसे अद्भुत आनंद और सम्मान की बात होती!

“काका!” उनके इस तरह के अभिवादन पर प्रियम्बदा ने नाराज़गी जताई - बाप अपनी संतान को घणी खम्मा नहीं करता - और उनके चरण स्पर्श करती हुई बोली, “अपने पिता से आशीर्वाद लेने का अधिकार तो संतान को ही होता है!”

अब इस बात पर वो क्या ही बोलते?

हरीश ने भी उनके चरण स्पर्श किये।

“आप दोनों... यूँ अचानक...? सब कुशल मंगल तो है न?”

“आपसे और सुहास से मिलने का मन हो आया, इसलिए रुक न पाए हम...!”

“अच्छा किया बेटी,” गौरीशंकर को समझ ही नहीं आता था कि वो क्या करें - प्रिया और हरीश से (कृपा का) आशीर्वाद लें, या उनको कोई आशीर्वाद दें, “आप दोनों के दर्शन पा कर आँखें ठंडी हो जाती हैं!”

“काका, आप तो हमको लज्जित कर रहे हैं!” हरीश ने कहा।

“क्षमा करें महाराज,” उनके हाथ, खेद-स्वरुप स्वतः ही जुड़ गए।

“जैसे आप प्रिया के पिता हैं, वैसे ही हमारे!” हरीश ने उनको समझाते हुए कहा, “और वैसे भी, हम कोई राजा महाराजा नहीं हैं। बस आपके और अन्य भारतीयों की ही तरह, इस देश के सामान्य नागरिक हैं!”

खैर, ऐसी ही मान मनुहार में कुछ समय बीता और गौरीशंकर ने उन दोनों को घर के भीतर आमंत्रित किया। जब दोनों उनके घर के अंदर आराम से बैठ गए, तो गौरीशंकर जी ने पूछा,

“कैसे हैं आप सभी? सब कुशल मंगल तो है?”

“आपका आशीर्वाद है काका,” हरीश ने कहा, और पूछा, “... लेकिन, हम आपसे मिलने आये हैं... बताएं आप कैसे हैं? स्वास्थ्य कैसा है? ... सुहास कैसी है?”

“सब ठीक है बेटे... हम भी...” वो बोले, “और आपकी दया से सुहास भी ठीक है!”

“उसके इलाज़ और पढ़ाई लिखाई में कोई रूकावट तो नहीं आ रही है न?”

“बिलकुल भी नहीं,” उन्होंने हाथ जोड़ दिए, “आपकी कृपा से सब कुछ ठीक चल रहा है... और इस बार तो उसका कॉलेज का भी है!”

“अरे वाह! बहुत बढ़िया! ... समय कितनी तेजी से चला जाता है... जैसे पंख लगे हों...” प्रियम्बदा बोली, और फिर थोड़ा सोच कर आगे बोली, “आपसे विनती है... उसके लालन पालन, और पढ़ाई लिखाई में कोई कमी... किसी तरह की ढील न आने दीजिएगा! ... वो बहुत मेधावी है... पढ़ने दीजिए... आगे बढ़ने दीजिये...”

“आप जैसा कहेंगी, वैसा ही होगा बेटी!” गौरीशंकर ने कहा, “... हमसे कहीं अधिक वो आपकी अमानत है... आप दिशा दिखाईए, और हम पूरी कोशिश करेंगे कि उसको उसी दिशा में आगे ले चलें...”

“नहीं काका... हम तो यह चाहते हैं कि अपने मार्ग... अपनी दिशा सुहास खुद चुने... और उस पर आगे चले... उसमें सफ़ल हो... आप... हम... हम उसके बड़े हैं... उसके गार्जियन हैं... हम यही कोशिश करेंगे कि उसको किसी तरह की परेशानी न हो, और उसका मार्ग प्रशस्त हो!”

“आप दोनों जैसा चाहें! ... इसीलिए तो हम कह रहे थे बेटी, कि सुहास आपकी अमानत है...” उन्होंने हाथ जोड़ते हुए कहा।

“काका...” प्रियम्बदा ने आभार पूर्वक कहा!

“आप कुछ दिन ठहरेंगे न?” गौरीशंकर ने बड़ी आशा से पूछा।

“नहीं काका,” हरीश ने कहा, “दिल्ली जाना है... कुछ काम है! फिर वहाँ से कुछ समय के लिए लन्दन...”

“ओह!”

“क्या हो गया काका?”

“महाराज... बेटे... कुछ नहीं! बस, सुहासिनी की एक इच्छा थी...” उन्होंने झिझकते हुए कहा।

“अरे काका, कहिये न?”

“जी... वो चाहती है कि आप दोनों से मुलाकात हो जाय... पिछली बार मिले हुए से अब तक कुछ समय हो गया न!”

“जी काका! ज़रूर मिलेंगे!” प्रियम्बदा उत्साह से बोली, “हम भी तो मिलना चाहते हैं उससे! ... बिना उससे मिले हम भी दिल्ली नहीं जाना चाहते हैं! और है तो अपनी ही बिटिया न!”

“बहुत अच्छी बात है... आप कुछ समय विश्राम कीजिए। उसके आने का समय बस होने ही वाला है।”

“जी काका...”

“काका,” हरीश बोला, “डॉक्टर क्या कहते हैं?”

“उनका कहना है कि सब ठीक हो जाएगा... सुहासिनी अब पूरी तरह से स्वस्थ है... और पूरी लगन से अपनी पढ़ाई कर रही है। ... सच कहें, तो उसको पढ़ाई लिखाई के अतिरिक्त और कुछ सूझता नहीं!”

“बहुत बढ़िया! बहुत अच्छा लगा सुन कर काका!” हरीशचंद्र ने आनंद से कहा, “हमारी बिटिया रानी हमारा नाम रोशन करेगी!”

“ईश्वर और आप लोगों की दया है!”



*



प्रियम्बदा ने सुहासिनी को घर के प्रांगण में प्रवेश करते हुए देखा। कैसी सरल, सुन्दर, भोली, और चंचल सी लड़की! क्यों न वो हर्ष को यूँ भा जाती? उसको खुद को भी तो वो इतना भा गई थी। इतनी कम उम्र में बेचारी ने कितना कुछ झेल लिया था। सभी को इसी बात का डर था कि पहले हर्ष की मृत्यु, फिर अपनी गर्भावस्था, और फिर अपनी संतान से अलग होने के कारण कहीं उस पर भावनात्मक रूप से भारी असर न पड़ जाए! और ऐसा हुआ भी - लेकिन समय रहते और अति-कुशल चिकित्सा के कारण सुहासिनी अब ठीक हो गई थी।

शुरू शुरू में बहुत तक़लीफ़ें आईं - कम उम्र में माँ बनना बहुत चुनौतीपूर्ण होता है। फिर प्रसूति के बाद संतान से बिछोह! ये सब गौरीशंकर जी के अकेले के बस का काम नहीं था। हर कदम पर प्रियम्बदा और हरीशचंद्र ने उनका साथ दिया, और सुहासिनी को सम्हाला। कठिन काम था यह। राजशाही लगभग चौपट हो गई थी - जो मित्र थे... अपने थे, वो कब शत्रु बन गए... पराए हो गए, पता ही न चला। ऐसे में हरिश्चंद्र की दूरदर्शिता, और व्यापारिक कौशल बहुत काम आई। राजमहल को छोड़ कर अन्य सभी सम्पत्तियों को होटलों और रिसॉर्ट्स में बदल दिया गया। खेती करना कठिन काम था, और कुशल कामगर मिलने भी कठिन हो रहे थे, अतः अनेकों ज़मीनों में पशु-पालन और मुर्गी-पालन जैसे काम शुरू कर दिए गए थे, या फिर जो सम्पत्तियाँ राष्ट्र अथवा मुख्य मार्गों के बगल थीं, वहाँ पेट्रोल-पंप खोल दिए गए थे। राजपरिवार का जो रसूख़ रातों-रात जाता रहा था, वो मानों सूर्योदय के साथ वापस लौट आया था। और संपत्ति पहले से कई गुणा बढ़ गई थी।

जहाँ हरिश्चंद्र ने राजपरिवार का सम्मान वापस लाने और बढ़ाने में स्वयं को झोंक दिया, वहीं प्रियम्बदा ने पूरे परिवार को साथ बनाए रखने में किसी गोंद के जैसे काम किया। सभी की आशा के विपरीत, दोनों ही वाक़ई महाराज और महारानी बनने लायक थे। भूतपूर्व महाराज घनश्याम सिंह ने सच में प्रियम्बदा नाम का हीरा ढूँढ लाया था। लेकिन प्रियम्बदा के लिए सबसे महत्वपूर्ण सुहासिनी ही थी। उसके देवर - उसके बेटे - हर्ष - की अमानत! इस लिहाज़ से सुहासिनी उसकी पुत्री ही तो हुई!

हर बार, सुहासिनी में सकारात्मक परिवर्तन दिखाई देते... वो पिछली बार से कहीं अधिक प्रसन्न, स्वस्थ, और आत्मविश्वास से लबरेज़ नज़र आती! यह देख कर उसको बहुत संतोष होता। मतलब साफ़ था - सुहासिनी की चिकित्सा, पढ़ाई-लिखाई, उसका पालन पोषण अच्छे ढंग से हो रहा था। आज भी याद है प्रियम्बदा को जब उसने सुहास को पहली बार देखा था! कैसी दयनीय हालत में थी वो बच्ची।

लेकिन तब की, और आज की सुहासिनी में बहुत अंतर था।

“अरे दीदी,” उसने प्रियम्बदा को देखा, तो आनंद से चीखती, उछलती हुई दौड़ी चली आई।

“मेरी नन्ही सी गौरैया... मेरी पूता... मेरी बच्ची...” कह कर प्रियम्बदा अपने घुटनों पर बैठ गई, जैसे माताएँ अपने नन्हे बच्चों के साथ करती हैं - इतना स्नेह था प्रियम्बदा में सुहासिनी के लिए, “कैसी है मेरी बच्ची?”

सुहास, हिरन के नन्हे शावक जैसी उछलती कूदती हुई आ कर प्रियम्बदा के अंक (आलिंगन) में समां गई। प्रियम्बदा ने अनगिनत बार उसको चूमा।

“बिलकुल ठीक हूँ दीदी,” सुहासिनी चहकती हुई बोली, “... आप तो मुझे भूल ही गईं!”

“अरे कहाँ बिटिया रानी! अभी तीन महीने पहले ही तो मिली थी तुझसे!”

“तीन नहीं, पूरे आठ महीने हो गए!” सुहास ने ठुनकते हुए शिकायत करी।

“अरे नहीं बेटे,” प्रियम्बदा उसके बाल-हठ पर मुस्कुराए बिना न रह सकी, “ऐसी भी खराब याददाश्त नहीं है कि अपनी एकलौती बिटिया से कब मिली, वो भूल जाऊँ!”

“इमोशनल ब्लैकमेल... हम्म?” कहते हुए सुहास ने प्रिया को एक चुम्बन दिया, और प्रियम्बदा को छेड़ती हुई बोली, “गन्दी वाली दीदी!” और फिर हरीश की तरफ़ मुखातिब होती हुई बोली, “भैया... आप कैसे हैं?”

“बिलकुल ठीक हूँ बच्चे! तुमको देख लिया... सब ठीक हो गया!”

“आप लोग न, जल्दी जल्दी आया करिए मुझसे मिलने! बोर होने लगता है नहीं तो!” हरीश के गले लगते हुए वो बोली।

हरीश ने उसको अपने सीने में चिपकाते और चूमते हुए कहा, “हा हा,” उसकी बात पर सभी हँसने लगे, “हाँ बेटा... जल्दी जल्दी आया करेंगे!”

“अच्छा,” प्रियम्बदा ने बात का सूत्र पकड़ा, “ये तो बता बच्चे, तेरे एक्साम्स की तैयारी कैसी चल रही है?”

“टॉप करूँगी दीदी!” सुहास ने आत्मविश्वास से उत्तर दिया।

“प्रॉमिस?”

“हाँ दीदी, प्रॉमिस!”

“बहुत बढ़िया बेटे,” हरीश ने गर्व से कहा, “तू एक्साम्स टॉप कर ले... फिर तुझे आगे पढ़ने लंदन भेजेंगे!”

“सच में?”

“और नहीं तो क्या! ... मैं तो कब से यही सोच रहा हूँ... मेरी बिटिया को बेस्ट एजुकेशन मिलेगा! मैंने यह खुद से वायदा किया है!”

“फिर तो आप जल्दी से मेरा पासपोर्ट बनवा दीजिए...” सुहास ने बड़े अल्हड़पन से कहा, “लंदन... आई ऍम कमिंग...”

“दैट्स लाइक माय स्वीटेस्ट चाइल्ड...”

कुछेक घण्टे और रहने, और ऐसी ही बातें करने के बाद हरीश और प्रिया ने दोनों से विदा ली, और बहुत जल्दी ही वापस आने का वायदा किया।

*
Nice update....
 
10,036
41,944
258
विश्वास और तर्क में अंतर है। कुछ मानने वाले पृथ्वी को चपटा मानते हैं। अब उनका क्या ही करें?
खैर, इस बात को मैं खींचना नहीं चाहता, इसलिए यहीं छोड़ रहा हूँ।



फिर तो आपको द्रविड़ों के बारे में ठीक से पता ही नहीं।



मैंने हिटलर और चर्चिल की बात इसलिए करी, क्योंकि दोनों समकालीन थे - एक को हीरो और दूसरे को विलेन के रूप में जाना जाता है।
लेकिन मैं केवल ये कह रहा था कि दोनों एक ही दर्ज़े के सूवर थे।

आपको मेरी बात बुरी लग गई, इस बात का मुझे खेद है।
बहुत लोगों ने मेरे भोलापन , शराफत का फायदा उठाकर मेरी लाइफ खराब कर दी थी ( यह बहुत ही लम्बी कहानी है जो यहां कहा नही जा सकता ) उनके लिए क्रोध तो अवश्य आया और यह मानव स्वभाव भी है लेकिन मेरा भगवान जानता है कि उनके लिए कभी भी मेरे दिल से बददुआ नही निकली । कभी श्राप जैसा ख्याल नही आया। शायद यही चरित्र प्रभु ने मेरा गढ़ा है ।

ऐसे छोटे छोटे चीजों को मै अपने दिल मे ले लूं , यह मेरे स्वभाव मे ही नही है । चूंकि आपने अपनी स्टोरी का शिर्षक " श्राप " रखा है और कहानी का विषय भी हमारे सनातन धर्म से मेल खाता है तो भाई , लोग अपने ज्ञान , अपनी समझ अनुसार अपनी बात रखेंगे ही । अब यह अलग बात है कि आप की सोच रीडर्स के सोच से अलग रखती हो या मेल खाती हो ।
लेकिन इस के लिए आप रीडर्स को दोषी तो नही ठहरा सकते न ! आप अपनी राय किसी इंसान पर भी जबरन थोप नही सकते ।

मै क्रोधित नही बल्कि अफसोस जाहिर कर रहा था कि आपने एक जाति विशेष के ऊपर अत्यंत ही नकारात्मक टिप्पणी कर दी । आपकी बात एक तरह से सच था लेकिन वह सब लगभग अतीत की बातें है । वैसे अभी भी बहुत जगहों पर यह सब खतम नही हुआ है लेकिन यह भी कभी न कभी समाप्त होना ही है ।
राजपूत और ब्राह्मण का एक समय मे भारतीय समाज मे और वह भी खासकर हिंदी भाषी क्षेत्र मे वर्चस्व हुआ करता था । उनके जुल्मों से इतिहास भरी हुई है । और शायद यही कारण है कि राजपूत और ब्राह्मण आज के समय मे स्ट्रगल करते नजर आ रहे है ।

जहां द्रविड की बात है , मेरा आशय इतिहास नही बल्कि वर्तमान से था । और अगर वर्तमान की बात करेंगे तो यह पुरा तरह पोलिटिकल हो जाएगा इसलिए इस विषय को छोड़ देना ही बेहतर है।

आपने हिटलर और चर्चिल की बात की जो समकालीन थे । आप इटली के मुसोलिनी को कैसे भूल सकते है ? आप जापान के प्राइम मिनिस्टर तोजो को कैसे भूल सकते है और यहां तक कि आप अमेरिकन प्रेसिडेंट रूजवेल्ट को कैसे भूल सकते है जिन्होने जापान के हिरोशिमा और नागासाकी पर एटॉमिक बॉम्ब गिराने का आदेश दिया था । सोवियत यूनियन के स्टालिन और अमेरिकन प्रेसिडेंट रूजवेल्ट तो उस विश्व युद्ध के नायक बन गए थे लेकिन क्या ये वास्तव मे नायक थे !

आप अपनी स्टोरी पर फोकस कीजिए जो वास्तव मे बहुत ही खूबसूरत स्टोरी है । लेकिन सोने पे सुहागा आपका लेखन और राइटिंग स्किल है । आपके हिंदी के वो शब्द है जो हमारे महान साहित्यकारों के साहित्यिक रचनाओं की स्मरण कराते है ।

एक इन्टरनेट एडल्ट फोरम पर , और वह भी एक स्टोरी सेक्शन पर शास्त्रार्थ करना बेवकूफी ही कहा जाएगा । कहीं ऐसा न हो कि हम दोनो सुप्रीम मेंबरशिप वाले ही बैन कर दिए जाए । :D
 
Last edited:

avsji

कुछ लिख लेता हूँ
Supreme
4,027
22,412
159
बहुत लोगों ने मेरे भोलापन , शराफत का फायदा उठाकर मेरी लाइफ खराब कर दी थी ( यह बहुत ही लम्बी कहानी है जो यहां कहा नही जा सकता ) उनके लिए क्रोध तो अवश्य आया और यह मानव स्वभाव भी है लेकिन मेरा भगवान जानता है कि उनके लिए कभी भी मेरे दिल से बददुआ नही निकली । कभी श्राप जैसा ख्याल नही आया। शायद यही चरित्र प्रभु ने मेरा गढ़ा है ।

ऐसे छोटे छोटे चीजों को मै अपने दिल मे ले लूं , यह मेरे स्वभाव मे ही नही है । चूंकि आपने अपनी स्टोरी का शिर्षक " श्राप " रखा है और कहानी का विषय भी हमारे सनातन धर्म से मेल खाता है तो भाई , लोग अपने ज्ञान , अपनी समझ अनुसार अपनी बात रखेंगे ही । अब यह अलग बात है कि आप की सोच रीडर्स के सोच से अलग रखती हो या मेल खाती हो ।
लेकिन इस के लिए आप रीडर्स को दोषी तो नही ठहरा सकते न ! आप अपनी राय किसी इंसान पर भी जबरन थोप नही सकते ।

संजू भाई, आपने जो कहा ठीक ही कहा। लेकिन क्या है कि मेरी तर्क-वितर्क-कुतर्क करने की आदत थी।
देश में 'युग परिवर्तन' के आरम्भिक वर्षों में सोशल मीडिया पर अनेकों बार इस तर्क-वितर्क-कुतर्क नामक केले के छिलके पर फिसला। उसके चलते अनेकों "दोस्त" (जिनको मैं वर्षों से व्यक्तिगत रूप में जानता हूँ), दुश्मन बन गए और मुझे अनफ्रैंड कर गए। ख़ैर छुट्टी मिली।
लेकिन पिछले तीन साल से मैंने इस आदत पर कस कर लगाम लगाया है - फिर भी कभी न कभी पिछवाड़े में खुजली हो जाती है 😆

हम सभी अपनी अपनी मान्यताओं को मानने के लिए स्वतंत्र हैं। और आपकी बात सही है।

मै क्रोधित नही बल्कि अफसोस जाहिर कर रहा था कि आपने एक जाति विशेष के ऊपर अत्यंत ही नकारात्मक टिप्पणी कर दी । आपकी बात एक तरह से सच था लेकिन वह सब लगभग अतीत की बातें है । वैसे अभी भी बहुत जगहों पर यह सब खतम नही हुआ है लेकिन यह भी कभी न कभी समाप्त होना ही है ।
राजपूत और ब्राह्मण का एक समय मे भारतीय समाज मे और वह भी खासकर हिंदी भाषी क्षेत्र मे वर्चस्व हुआ करता था । उनके जुल्मों से इतिहास भरी हुई है । और शायद यही कारण है कि राजपूत और ब्राह्मण आज के समय मे स्ट्रगल करते नजर आ रहे है ।

जहां द्रविड की बात है , मेरा आशय इतिहास नही बल्कि वर्तमान से था । और अगर वर्तमान की बात करेंगे तो यह पुरा तरह पोलिटिकल हो जाएगा इसलिए इस विषय को छोड़ देना ही बेहतर है।

बिलकुल - धर्म और राजनीति पर चर्चा करना, मतलब दोस्त से दुश्मन बनने का सफर बेहद छोटा कर देना।

आपने हिटलर और चर्चिल की बात की जो समकालीन थे । आप इटली के मुसोलिनी को कैसे भूल सकते है ? आप जापान के प्राइम मिनिस्टर तोजो को कैसे भूल सकते है और यहां तक कि आप अमेरिकन प्रेसिडेंट रूजवेल्ट को कैसे भूल सकते है जिन्होने जापान के हिरोशिमा और नागासाकी पर एटॉमिक बॉम्ब गिराने का आदेश दिया था । सोवियत यूनियन के स्टालिन और अमेरिकन प्रेसिडेंट रूजवेल्ट तो उस विश्व युद्ध के नायक बन गए थे लेकिन क्या ये वास्तव मे नायक थे !

यही बात तो मैं भी कह रहा हूँ। दो नाम दिए - लेकिन हज़ारों नाम दिए जा सकते हैं।

आप अपनी स्टोरी पर फोकस कीजिए जो वास्तव मे बहुत ही खूबसूरत स्टोरी है । लेकिन सोने पे सुहागा आपका लेखन और राइटिंग स्किल है । आपके हिंदी के वो शब्द है जो हमारे महान साहित्यकारों के साहित्यिक रचनाओं की स्मरण कराते है ।

अरे भाई भाई भाई! ये लुगदी रचना है।
दो कौड़ी का वैल्यू नहीं है इसका। (हाँ, अगर किसी को मेरे लिखे से आनंद मिले, कुछ नया जानने को मिले - वो मेरी रचना अमूल्य है)

एक इन्टरनेट एडल्ट फोरम पर , और वह भी एक स्टोरी सेक्शन पर शास्त्रार्थ करना बेवकूफी ही कहा जाएगा । कहीं ऐसा न हो कि हम दोनो सुप्रीम मेंबरशिप वाले ही बैन कर दिए जाए । :D

यथार्थ भाई साहब, यथार्थ! :)
कुछ ऐसे नाड़े के ढीले मॉडरेटर्स हैं, जो बिना किसी बात के किसी को बैन करने में अपने जीवन का सबसे बड़ा ओर्गास्म मानते हैं।
 
10,036
41,944
258
यह अध्याय भी निस्संदेह बहुत बढ़िया था और हमारे जेहन मे यह बात भी आ रहा है कि सुहासिनी का पुत्र जय ही हो सकता है क्योंकि जय ही इस पुरी कहानी मे एक पुत्र का बाप बना है । जय के अलावा आदित्य भी पिता बन चुका है लेकिन उसके सुहासिनी के पुत्र होने पर हमे यकीन करने का कारण नही दिखता ।
लेकिन फिर सवाल खड़ा होता है कि जय और आदित्य के बीच मे क्या रिश्ता है ? सुहासिनी ने तो सिर्फ एक पुत्र को ही जन्म दिया था ।

इसके अलावा हर्षवर्धन और प्रियम्बदा ने भी एक लड़की को जन्म दिया था , वो कहां है ?
और एक सवाल यह भी है कि भारत मे जो बुजुर्ग महिला है , जिन्हे आदित्य और जय मां कहकर सम्बोधित करते हैं , वो कौन है ? वो स्वयं सुहासिनी ही है या फिर प्रियम्बदा ?
और अगर वो सुहासिनी है तो फिर प्रियम्बदा और उनके पति हर्षवर्धन साहब कहां है ?
सवाल बहुत सारे है लेकिन जबाव अभी एक का भी नही है । शायद नेक्स्ट कुछ अपडेट से परतें खुलनी शुरू हो जाएगी !

बहुत ही खूबसूरत अपडेट अमर भाई।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग अपडेट।
 

avsji

कुछ लिख लेता हूँ
Supreme
4,027
22,412
159
35e489e3-52a5-4a36-bdef-77bfad59f45e

ये माइक्रोसॉफ्ट का "बिंग इमेज क्रियेटर" बड़ा बढ़िया है! केवल टेक्स्ट लिखने से ये चित्र बना देता है।
मैंने भारतीय महिला का भित्ति चित्र बनाने को कहा, और यह बन कर सामने आया! उम्दा!
 

avsji

कुछ लिख लेता हूँ
Supreme
4,027
22,412
159
यह अध्याय भी निस्संदेह बहुत बढ़िया था और हमारे जेहन मे यह बात भी आ रहा है कि सुहासिनी का पुत्र जय ही हो सकता है क्योंकि जय ही इस पुरी कहानी मे एक पुत्र का बाप बना है । जय के अलावा आदित्य भी पिता बन चुका है लेकिन उसके सुहासिनी के पुत्र होने पर हमे यकीन करने का कारण नही दिखता ।
लेकिन फिर सवाल खड़ा होता है कि जय और आदित्य के बीच मे क्या रिश्ता है ? सुहासिनी ने तो सिर्फ एक पुत्र को ही जन्म दिया था ।

इसके अलावा हर्षवर्धन और प्रियम्बदा ने भी एक लड़की को जन्म दिया था , वो कहां है ?
और एक सवाल यह भी है कि भारत मे जो बुजुर्ग महिला है , जिन्हे आदित्य और जय मां कहकर सम्बोधित करते हैं , वो कौन है ? वो स्वयं सुहासिनी ही है या फिर प्रियम्बदा ?
और अगर वो सुहासिनी है तो फिर प्रियम्बदा और उनके पति हर्षवर्धन साहब कहां है ?
सवाल बहुत सारे है लेकिन जबाव अभी एक का भी नही है । शायद नेक्स्ट कुछ अपडेट से परतें खुलनी शुरू हो जाएगी !

बहुत ही खूबसूरत अपडेट अमर भाई।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग अपडेट।

सभी प्रश्नों के उत्तर मिलेंगे भाई जी! लेकिन अभी समय नहीं है लिखने का।

फोरम पर आता हूँ तो शुभम भाई और काला नाग भाई की कहानियाँ पढ़ने!
मेरी पुरानी कहानियों पर भी अचानक से ही कमेंट्स आने लग गए थे! लेकिन वही भूली बिसरी बातें करते हुए थक और पक गया - घूम फिर कर वही कमेंट्स! वही बातें करने से कहानी का अंजाम बदलने वाला नहीं। और बेगारी की आलोचना लेने का मन नहीं था - अभी भी चमड़ी इतनी मोटी नहीं हुई है, कि बिना मतलब की भर्त्सना सुन कर जी न ऊबे।
इसलिए पुरानी कहानियों को बंद करवा दिया। अब कोई कमेंट ही नहीं कर पायेगा।
न रहेगा बाँस, न बजेगी बाँसुरी।
 
Last edited:

Riky007

उड़ते पंछी का ठिकाना, मेरा न कोई जहां...
18,270
36,502
259
सभी प्रश्नों के उत्तर मिलेंगे भाई जी! लेकिन अभी समय नहीं है लिखने का।

फोरम पर आता हूँ तो शुभम भाई और काला नाग भाई की कहानियाँ पढ़ने!
मेरी पुरानी कहानियों पर भी अचानक से ही कमेंट्स आने लग गए थे! लेकिन वही भूली बिसरी बातें करते हुए थक और पक गया - घूम फिर कर वही कमेंट्स! वही बातें करने से कहानी का अंजाम बदलने वाला नहीं। और बेगारी की आलोचना लेने का मन नहीं था - अभी भी चमड़ी इतनी मोटी नहीं हुई है, कि बिना मतलब की भर्त्सना सुन कर जी न ऊबे।
इसलिए पुरानी कहानियों को बंद करवा दिया। अब कोई कमेंट ही नहीं कर पायेगा।
न रहेगा बाँस, न बजेगी बाँसुरी।
ये सही बात नही है, कुछ कहानियां मैने अभी पढ़ने के लिए छोड़ रखी थी। अब कैसे कमेंट करूंगा उनमें?
 

avsji

कुछ लिख लेता हूँ
Supreme
4,027
22,412
159
ये सही बात नही है, कुछ कहानियां मैने अभी पढ़ने के लिए छोड़ रखी थी। अब कैसे कमेंट करूंगा उनमें?

चुप-चाप, बिना कमेंट किए पढ़ लें। :)
 
Top