• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Romance संयोग का सुहाग [Completed]

Status
Not open for further replies.

avsji

कुछ लिख लेता हूँ
Supreme
4,040
22,456
159
रास्ते में उन्होंने मीनाक्षी को अपनी शादी, समीर के जनम और बचपन की कहानियाँ सुनाईं। उन्होंने मीनाक्षी को यह भी बताया कि रहते वो पास में ही हैं, लेकिन समीर अपने तरीके से रह पाए, इसलिए वो अलग रहते हैं। इसी चलते उसको ज़िम्मेदारी और स्वाभिमान का इतना भाव है। और सबसे अच्छी बात यह है कि अब मीनाक्षी भी उसके साथ रहेगी। उनका मानना था कि शादी होने के साथ, लड़का लड़की साथ में, अकेले रहने चाहिए। बिना किसी भी तरफ के परिवार के किसी भी तरह के प्रभाव के! तब एक दूसरे के लिए समझ, आदर और पारस्परिक अंतर्ज्ञान - यानि इंटिमेसी आती है, जो सफ़ल और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए बहुत ज़रूरी है। फिर उन्होंने उसको बताया कि समीर के डैडी एक सरकारी कंपनी के लिए सप्लायर हैं, और भगवान की कृपा से अच्छी आय हो रही है। वो स्वयं भी एक बैंक में मैनेजर हैं।

दुकानों पर जा कर उन्होंने मीनाक्षी के लिए रोज़मर्रा के, और खास अवसरों के लिए शलवार कुर्ते खरीदे। फिर मॉल में जा कर ज़िद कर के उसके लिए जीन्स, टी-शर्ट्स, और शॉर्ट्स और ख़ास नाइटियाँ भी ख़रीदीं। फिर अधोवस्त्रों की एक स्पेशिलिटी स्टोर में जा कर ब्राइडल लॉन्जेरे के दो सेट भी ज़बरदस्ती खरीदवाए। मीनाक्षी शर्म के मारे खुद कुछ नहीं पसंद कर रही थी, इसलिए उन्होंने खुद ही उसके लिए सेलेक्ट कर लिया। उन्होंने कहा की नई नई शादी में सेक्सी दिखना बहुत ज़रूरी है।

यह खरीददारी करने के बाद उन्होंने मीनाक्षी को आज रात की डिनर पार्टी के लिए खरीदे गए ख़ास शलवार कुर्ते को पहनने को कहा। मीनाक्षी के न-नुकुर करने पर उन्होंने समझाया कि वो दोनों वापस घर नहीं जा रहे हैं। यहीं ख़रीद फ़रोख़्त करने के बाद वो बगल रैडिसन ब्लू में डिनर करने वाले हैं परिवार के साथ, और फिर वहाँ से वो और डैडी अपने घर चले जाएँगे। उनके आज ही चले जाने की बात सुन कर मीनाक्षी थोड़ा उदास हो गई, लेकिन उसने माँ से वायदा लिया कि हर रोज़, कम से कम डिनर के लिए वो इधर आते रहेंगे। सबसे अंत में एक पारंपरिक दुकान में जा कर उन्होंने समधियों के लिए कपड़े लत्ते खरीदे। माँ ने खुद के लिए कुछ भी नहीं लिया। कहने लगीं कि अगर वो यह बहाना न करतीं, तो मीनाक्षी न आती। जो शायद सही भी था।

इतनी ख़रीददारी करने में अच्छा खासा समय लग गया। रात के कोई साढ़े आठ बजे वो दोनों रैडिसन ब्लू पहुँचे। वहाँ जा कर देखा तो बाप बेटे काजू के साथ एक राऊण्ड पहले ही मार चुके थे, और दूसरा शुरू कर रहे थे।

“बेटी,” माँ ने सफाई दी, “अगर शराब पीने को बुराई मानती हो, तो बस यही बुराई है समीर में। और कोई नहीं।”

“नहीं माँ! बस पी कर लुढ़क न जाते हों,” मीनाक्षी ने मुस्कुराते हुए समीर को छेड़ा।

“हा हा हा हा!” डैडी ठहाके मार कर हँसने लगे, “जवाब दो बरखुरदार! कितनी बार लुढ़के?”

“अब नहीं लुढ़कूंगा! पक्का वायदा!” समीर ने कान पकड़ते हुए कहा।

डिनर शानदार था। समीर और उसके पिता जी ने शर्ट, जीन्स और ब्लेज़र पहना हुआ था। दोनों ही बहुत स्मार्ट और हैंडसम दिख रहे थे। मीनाक्षी ने अपनी सास को कनखियों से देखा तो उनको अपने पति को प्रेम से देखता हुआ पाया। शादी के इतने वर्षों बाद भी ऐसी प्रगाढ़ता, ऐसा प्रेम देख कर वो मुस्कुरा उठी। उसके मन में वैसे ही रहने की तमन्ना हो आई। वेटर को बुला कर चारों की एक साथ कई सारी तस्वीरें खिचाई गईं। डिनर समाप्त होने पर समीर के माँ बाप दोनों वापस अपने घर को चल दिए, जिससे नव-विवाहितों को थोड़ी प्राइवेसी मिल सके। जाते समय मीनाक्षी ने उन दोनों के पैर छुए।

“सीख कुछ,” उसके पिता जी ने कहा, “बहू से कुछ सीख!”

“डैडी! आप भी न, मेरी फजीहत करते रहते हैं!” समीर ने उनके और माँ के पैर छूते हुए कहा, “वो तो बीवी के सामने इम्प्रैशन झाड़ने के लिए कर रहा हूँ, लेकिन रोज़ रोज़ नहीं करूँगा!”

“पता है! बेटी, तुमको भी इतनी फॉर्मेलिटी करने की ज़रुरत नहीं। हमारा आशीर्वाद तुम्हारे साथ है। हमेशा। अच्छा, शुभ रात्रि!”

जब तक मीनाक्षी और समीर घर वापस आए, रात के साढ़े दस बज गए थे।
 
Last edited:

avsji

कुछ लिख लेता हूँ
Supreme
4,040
22,456
159
घर आकर मीनाक्षी ने देखा कि पूरा घर अच्छी तरह से व्यवस्थित हो गया था। दहेज़ का बेड अब उनके बेडरूम में था, और वहां का बेड दूसरे, छोटे बेडरूम में। अलमारी भी वहीँ व्यवस्थित कर दी गई थी, और उसके सूटकेस को एक ओर जमा दिया गया था। समीर ने आज खरीदा हुआ सामान नई अलमारी में ला कर रख दिया, और फ्रेश होने बाथरूम चला गया। वो क्या करे, उसे कुछ समझ नहीं आया। इसलिए वो नए बिस्तर पर आ कर बैठ गई।

मीनाक्षी बिस्तर पर बैठी हुई अपने आसन्न भविष्य के बारे में सोच रही थी। वो थोड़ा भयभीत भी थी - समीर को लेकर उसके मन में उठने वाले विचार वैसे तो सकारात्मक थे, लेकिन उसके व्यवहार को लेकर वो पूरी तरह से अनिश्चित थी। न जाने क्या करेगा वो! एक पूर्ण अपरिचित आदमी से शादी! यह सोच कर उसको वापस सिहरन होने लगी।

‘क्या करूँ मैं!’ यह एक ऐसा प्रश्न था, जिसका उत्तर उसके पास नहीं था। शायद किसी के पास भी नहीं था। कुछ समय आप ऐसी परिस्थितियों में पड़ जाते हैं, जिनका कोई हल आपके पास नहीं होता। मीनाक्षी के लिए यह वैसी ही परिस्थिति थी। उसके दिमाग में एक बात बार बार कौंध रही थी,

‘इतना तो तय था कि समीर इस विवाह को पूर्ण करना चाहेगा। सुहागरात और किसलिए कहते हैं इस रात को? सुहाग की रात! हुंह! जैसे बीवी की कोई रात ही नहीं! खैर, सामाजिक बातों के बारे में क्या टिप्पणी करी जाए। अभी तो मेरी हालत ओखली में पड़े अनाज जैसी है, जिस पर मूसल पड़ने ही वाला है। क्या मैं उसको आज कुछ भी करने से मना कर दूँ? बोल दूँ कि सर में दर्द है? लेकिन, अगर वो नाराज़ हो गया तो? सुना है कि लड़के अपनी शादी की पहली रात में खुद को रोक नहीं पाते। ओह्ह भगवान मैं क्या करूँ? शादी की शुरुआत खट्टे मन से तो नहीं कर सकते न!’

मीनाक्षी इन्ही सब उधेड़बुन में हुई थी, कि कमरे का दरवाज़ा खुला। इसके साथ ही मीनाक्षी का कलेजा मुँह में आ गया। उसकी साँसें तेज हो गयीं। समीर के क़दमों की आहट से मीनाक्षी के रोंगटे खड़े हो गए। मीनाक्षी ने अपनी नज़रें नीचे झुका लीं और शांत और संयत होने का दिखावा करने लगी। मीनाक्षी कनखियों से देख रही थी - समीर दरवाज़े के समीप आ कर रुक गया था। फिर भी उसकी हिम्मत नहीं पड़ी कि समीर की तरफ देखे।

“मीनाक्षी? सुनिए?” समीर की आवाज़ बहुत ही संयत थी। मीनाक्षी ने अभी भी उसकी तरफ नहीं देखा। वो जैसे बिस्तर में ही गड़ी जा रही थी।

“मैं बगल वाले कमरे में सोने जा रहा हूँ।”

समीर कुछ देर तक मीनाक्षी की किसी भी प्रतिक्रिया का इंतज़ार करता रहा।

‘अगर तुम्हारा पति तुम्हारे साथ न सोना चाहे, तो तुम पत्नी के कर्तव्य निभाने में फेल हो गई समझो।’ माँ की कही यह बात मीनाक्षी के जेहन में गूँज उठी। फिर भी उसने ऊपर नहीं देखा; बस चुपचाप बिस्तर में गड़ी बैठी रही।

“आप पूछेंगी नहीं कि क्यों?” समीर ने कहा।

इस बार उसकी आवाज़ में थोड़ा सा चुलबुलापन था। थोड़ी सी अधीरता थी। शायद वो मीनाक्षी को प्रसन्न चित्त करना चाहता था। इसका मीनाक्षी पर सकारात्मक प्रभाव हुआ। उसने समीर को देखा - तीन चार सेकंड। बस। उसके बाद फिर से गर्दन नीचे!

“आप मेरी पत्नी हैं। माई बेटर हाफ!” उसने कहा, “कोई प्रॉस्टिट्यूट नहीं।”

मीनाक्षी को समझ नहीं आया कि समीर क्या कह रहा है। उसका दिमाग पहले ही इतनी सारी अप्रत्याशित घटनाओं के जल्दी जल्दी घट जाने से भ्रमित था। ऊपर से सुहागरात का डर! उसको समीर की बात समझ नहीं आई, और इसलिए उसने खामोश रहना ही मुनासिब समझा। मीनाक्षी की मुश्किल समीर ने ही सुलझा दी।

“मीनाक्षी, हम एक दूसरे को जानते तक नहीं हैं। अब ऐसे में अगर हम बाकी शादी-शुदा लोगों के जैसे बिहेव करेंगे तो हमारा क्या नाता रहेगा? उसके (क्लाइंट और प्रॉस्टिट्यूट के नाते के) अलावा? लेकिन यह सब हमेशा ऐसे नहीं रहेगा - एक दिन हम भी साथ में होंगे, और वो सब कुछ करेंगे जो शादी-शुदा जोड़े करते हैं। लेकिन उस दिन मैं अपनी पत्नी से प्यार करूँगा - सेक्स नहीं - प्यार! और उस दिन आप अपने पति से प्यार करेंगी!” अपनी बात का प्रभाव देखने के लिए समीर थोड़ा रुका, फिर आगे बोला, “एक अजनबी से सेक्स… न बाबा, मुझसे नहीं हो पाएगा!”

इतना कह कर समीर वापस जाने के लिए मुड़ गया। फिर एक क्षण के लिए ठिठका। अपने मज़ाकिया लहज़े में वो फिर बोला, “बाई दी वे, मैं कोई गे नहीं हूँ! सोचा कि क्लैरिफाई कर दूँ!”

और जाते जाते बोला, “और मुझे ख़र्राटे भी आते हैं!”

इतने तनाव और भय से त्रस्त होने के बाद भी मीनाक्षी को इस बात पर हंसी आ गई। समीर के चेहरे पर एक संतुष्ट मुस्कराहट थी; उसने एक दो क्षण मीनाक्षी की तरफ देखा, और फिर दूसरे कमरे में चला गया। मीनाक्षी बिस्तर पर लेट गई - उसने न तो अपने कपड़े बदले, न ज़ेवर उतारे और न ही अपना मेक-अप ही साफ़ किया। जब उसने अपना सर तकिए पर रखा तो उसकी आँखों से आँसू आ गए।

अक्सर लोगों को हैरानी होती है कि औरतें जब खुश होती हैं, तो भी कैसे रोने लगती हैं? लोगों से मेरा मतलब है आदमी लोग। सच में आदमियों को औरतों का ऐसा व्यवहार नहीं समझ आया; लेकिन औरतों को समझ में आता है। जब औरतें अपने अंदर कुछ ऐसा महसूस करती हैं, जिसको अपने अंदर बाँध कर नहीं रख सकती हैं, तो ऐसा हो सकता है। उसी तर्ज पर, अगर ख़ुशी बहुत अधिक हो जाए, तो बहुत सी महिलाओं के लिए आँसू बहाना ज्यादा बलवती अभिव्यक्ति हो जाती है।
 
Last edited:

avsji

कुछ लिख लेता हूँ
Supreme
4,040
22,456
159
तो भाईयों और बहनों, कैसा लगा आज का अपडेट?
काफी कुछ नया लिखना पड़ा। उम्मीद है अच्छा लगा होगा।
अपने फीडबैक लिख दीजिए। प्लीज़ ?
 

Ristrcted

Now I am become Death, the destroyer of worlds
Staff member
Moderator
41,613
36,880
304
यह सोच कर मीनाक्षी को झुरझुरी हो गई। समीर से सम्भोग.... यह तो उसने अभी तक सोचा भी नहीं था। लेकिन वो अभी कुछ सोचने की हालत में नहीं थी। विवाह और फिर यात्रा की थकान की वजह से कपड़े गहने उतारने की शक्ति अब उसमें नहीं बची थी। बिस्तर पर लेटते ही उसको नींद आ गई।


(अब आगे)



“अच्छा, यह बताओ कि बहू को क्या पसंद है खाने में?” समीर की माँ ने उससे पूछा।

जवाब में वो सर खुजाने लगा।

“मतलब तुमको नहीं मालूम?”

“नहीं मम्मी।”

“उसके बारे में कुछ भी मालूम है? मतलब, नाम, शकलो-सूरत, और उसके घर के अलावा?”

जवाब में समीर की झेंपू मुस्कान निकल गई। उसकी माँ भी बिना हँसे न रह सकीं!

“बरखुरदार…. हमको तो लगा था कि तुमको वो पसंद है, तो कुछ तो जानकारी रखे होंगे! हा हा! तुम्हारी शादी! हा हहा! बढ़िया है। तुम्हारी मैरिड लाइफ मजेदार होने वाली है!”

“मुझे आदेश से जो मालूम हुआ, वो मालूम है।”

“अच्छा जी? क्या मालूम है?”

“मीनाक्षी को लिखना पसंद है। पोएट्री भी, और कहानियाँ भी। अखबार में अक्सर छपती है उसकी लिखी कहानियाँ!”

“हम्म्म! और क्या पसंद है?”

“हरा, पीला रंग! एक बार आदेश उसके लिए इसी रंग की ड्रेस खरीद रहा था।”

“गुड! मतलब पूरी तरह से भोंपू नहीं हो! और?”

“डांस करना।”

“अरे, खाने का कुछ मालूम है? या बहू को भूखे पेट ही नचवा दें?”

“खाने का नहीं मालूम! लेकिन आदेश को पुलाव, छोले, पराठे, पनीर की कोई भी डिश पसंद है।”

“मैगी पसंद है उसको?”

“किसको? आदेश को?” माँ ने हाँ में सर हिलाया।

“इसका मतलब तुमको मीनाक्षी को खाने में क्या पसंद है, नहीं पता। कोई बात नहीं, मैं अपनी ही पसंद का कुछ बना देती हूँ। और तू भी मेरी मदद कर दे। बहू जब सुनेगी कि तूने कुछ काम किया है, तो उसके मन में तेरे लिए कुछ प्रेम उमड़ आएगा।”

“क्या मम्मी!”

“क्या मम्मी वम्मी नहीं। तुम दोनों को ही मिल कर सम्हालनी है अपने जीवन की गाड़ी। कभी तुम उसकी, तो कभी वो तुम्हारी ऐसे ही सेवा कर दे, तो घिस नहीं जाओगे।”

“जो आज्ञा माते!” कह कर समीर ने जब माँ के सामने अपने दोनों हाथ जोड़े, तब दोनों ही खिलखिला कर हँसने लगे।

“तुम पायसम बनाओ। और मैं मलाई कोफ्ते, भिंडी दो प्याज़ा, पुलाव, रायता और पूरियाँ बना देती हूँ। बढ़िया रहेगा। हल्का भी, और फीस्ट भी! ठीक है?”

“मम्मी, मैं आपको इस बात के लिए क्या सलाह दूँ! सब बढ़िया है।”

“ठीक है फिर! रात का खाना बाहर खाएँगे। उसके लिए अभी से टेबल बुक कर लो।”

“जी!”

करीब तीन घंटे बाद जब खाना पक चुका, तब मीनाक्षी को उठाने के लिए समीर को भेजा गया।
:lol1: Dono pati patni Adesh ki hi baaton se ek dusre ki pasand naa pasand ka andaza laga rahe hai waha Minakshi jutte mojje aur sabun mein lagi thi aur yaha Sameer khanne ke mamle mein...

Sahi hai...

Story mein sabse acche characters Sameer ke Mom Dad hai jis update mein bhi unka jikar aata hai main rok nahi pata unke baare mein likhne se khud ko

Overall great update
 

avsji

कुछ लिख लेता हूँ
Supreme
4,040
22,456
159
:lol1: Dono pati patni Adesh ki hi baaton se ek dusre ki pasand naa pasand ka andaza laga rahe hai waha Minakshi jutte mojje aur sabun mein lagi thi aur yaha Sameer khanne ke mamle mein...

Sahi hai...

Story mein sabse acche characters Sameer ke Mom Dad hai jis update mein bhi unka jikar aata hai main rok nahi pata unke baare mein likhne se khud ko

Overall great update
जूते मोज़े ने आप पर इमोशनल आघात कर दिया है शायद!
घबराए नहीं, लड़की उतर रही है धीरे धीरे शीशे में. :)
 

avsji

कुछ लिख लेता हूँ
Supreme
4,040
22,456
159
Bhai amazing update kitna badhiya prem kahani ka plot banaya apne. Ab bs isko continue kariye
धन्यवाद भाई! देवनागरी में टाइप करते टाइम बहुत लगता है।
कोई ढंग का तरीका हो तो बताएँ? Google Docs में देवनागरी में लिखता हूँ.
बहुत इरिटेटिंग है.
 

Ristrcted

Now I am become Death, the destroyer of worlds
Staff member
Moderator
41,613
36,880
304
मीनाक्षी की नींद तब खुली जब दरवाज़े पर समीर ने हल्की सी दस्तक़ दी।

“मीनाक्षी, आप उठी हैं?”

समीर की आवाज़ सुन कर वो चौंकी और नींद से बाहर आई। पहले तो अपने आसपास के बदले हुए परिवेश को देख कर एक क्षण उसको घबराहट सी हुई, लेकिन अगले ही पल उसको याद आ गया कि वो कहाँ थी।

“जी” उसने लगभग चौंकते हुए जवाब दिया।

“खाने के लिए तैयार हो जाइए। लंच रेडी है!”

‘ओह्हो! कितनी देर सो गई मैं! बाप रे! साढ़े तीन घंटे!! ऐसे सोई जैसे सारे घोड़े बेच डाले हों! लंच भी इन लोगों से ही बनवा लिया! क्या सोचेंगे मेरे बारे में! बोलेंगे कि मैडम आई है ठाठ बैठाने!’ ऐसे कई ख़याल उसके मन में कौंध गए।

“जी ठीक है। मैं आती हूँ।” प्रत्यक्ष उसने कहा।

कितना भी जल्दी करने के बाद भी बाहर आते आते उसको कोई पंद्रह मिनट और लग गए। बहुत सोचा कि क्या पहने, लेकिन फिर उसने डिसाइड किया कि लहँगा पहनना ही ठीक रहेगा। लेकिन ज़ेवर अब कम थे। मेकअप भी इस समय हल्का सा ही था। नई नवेली दुल्हन सज-धज के ही अच्छी लगती है, उसको ऐसा माँ ने समझा दिया था।

बाहर आ कर उसने देखा कि बेड को छोड़ कर बाकी सारे फर्नीचर अपनी अपनी जगह व्यवस्थित कर दिए गए थे। समीर को अपनी नौकरी शुरू किये बस छः महीने ही हुए थे, इसलिए फर्नीचर तो बस नाम-मात्र ही था। उतना बड़ा घर, लेकिन खाली खाली! भूतिया सा माहौल रहता होगा रात में। अच्छा हुआ आदेश ने ज़ोर जबरदस्ती कर के सब सामान भिजवा दिया, नहीं तो समीर अपने आत्मसम्मान के चलते मीनाक्षी को ज़मीन पर ही बैठा देता! और अच्छी बात थी कि डाइनिंग टेबल भी दहेज़ में मिल गया था। इसलिए सभी को साथ बैठने में सहूलियत हो गई। नहीं तो ज़मीन पर बैठ कर खाना पड़ता।

“आओ बेटा, बैठो बैठो!” समीर के पिता जी ने कुर्सी से उठते हुए कहा, और साथ ही में डाइनिंग टेबल की एक कुर्सी को मीनाक्षी के लिए खींच भी दिया।

“माँ, आपने क्यों नहीं जगाया मुझे? सब खुद से ही कर लिया!” उसने ग्लानि भरी आवाज़ में शिकायत करी।

“अरे वाह! अगर जगाना ही होता, तो सुलाते क्यों तुम्हे? लड़कों का क्या है? ये तो जीन्स पहन कर ही ब्याह लाया तुम्हे! असली मेहनत तो दुल्हन की होती है! कभी हल्दी, कभी चन्दन, कभी मेहँदी, तो कभी तेल! और फिर भारी भारी कपड़े! कितने घण्टे सोई हो पिछले तीन दिनों में?” माँ ने प्यार से उसको समझाया।

“वैसे, सारा मैंने नहीं बनाया। कुछ तो तुम्हारे समीर ने भी बनाया है। बताऊंगी नहीं कि क्या! वो मैं तुम पर छोड़ देती हूँ गेस करने के लिए। और देख कर बताना, तुम्हारी पसंद का है सब या नहीं! इस बुध्धू को तुम्हारी पसंद ही नहीं मालूम!”
Great update..

Yaar Sameer ke Mata Pita kaafi koshish kar rahe hai ki Minakshi ko bilkul bhi odd naa lage.. issiliye sayad wo rah rah kar Sameer ki tang keench rahe hai kabhi iss bahane se to kabji uss bahane se..
 

avsji

कुछ लिख लेता हूँ
Supreme
4,040
22,456
159
Great update..

Yaar Sameer ke Mata Pita kaafi koshish kar rahe hai ki Minakshi ko bilkul bhi odd naa lage.. issiliye sayad wo rah rah kar Sameer ki tang keench rahe hai kabhi iss bahane se to kabji uss bahane se..
सही समझे!
 

Ristrcted

Now I am become Death, the destroyer of worlds
Staff member
Moderator
41,613
36,880
304
जैसा मैंने पहले भी कहा है कि औरतों, और आंसुओं का एक एक अटूट रिश्ता है। चाहे ख़ुशी हो चाहे दुःख, जब भी इनको निकासी का कोई रास्ता मिलता है, ये बाहर आने शुरू हो जाते हैं। और मीनाक्षी तो कल से भावनाओं के बारूद के भंडार पर बैठी हुई थी। प्रेम के दो शब्दों को सुनते ही उस भण्डार में विस्फ़ोट हो गया। और वो बिलख बिलख कर रोने लगी। समीर और उसके पिता जी को समझ नहीं आया कि अचानक उसको क्या हो गया। माँ पास ही खड़ी थीं, तो उन्होंने ही सम्हाला,

“अरे! बेटा क्या हो गया? हां? क्या हो गया बच्चे? मम्मी पापा की याद आ रही है?” माँ ने मीनाक्षी को अपने सीने से लगाते और उसके आँसूं पोंछते हुए कहा।

“समीर, बहू के घर फ़ोन तो लगा! हम भी कितने उल्लू हैं, इतनी देर हो गई यहाँ आये हुए, और समधियाने कॉल भी नहीं किया! वो भी घबरा रहे होंगे। मत रो बेटा! बस कराते हैं बात।”

मीनाक्षी का गला रूँध गया, और उसकी आवाज़ ऐसी भीगी कि गले से बाहर न निकल सकी। अब तो माँ को कैसे समझाए की उसको रोना अपने मायके के बिछोह के कारण नहीं, बल्कि ससुराल में मिलने वाले प्रेम के कारण आ रहा था।

‘ऐसे निष्कपट, स्नेही और सरल लोग! क्या वो सचमुच इतनी लकी है!’

“अरे फ़ोन लगा कि नहीं? ट्रंक कॉल लगा रहे क्या!” माँ ने समीर को उलाहना दी, “इधर बिटिया का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है, और तुझसे एक छोटा सा काम नहीं हो पा रहा। जल्दी लगा।”

“मम्मी! आप भी न! अब मैं उड़ कर थोड़े ही कनेक्ट हो जाऊँगा! ऍम टी एन एल है, बिजी हो जाता है। लीजिए, घण्टी जा रही है।”

“हाँ, ला इधर,” कह कर माँ ने फ़ोन ले लिया और मीनाक्षी को पकड़ा दिया, “ले बेटा”

फ़ोन पर उस तरफ मीनाक्षी की माँ थीं, “कैसी हो बेटा?”

वो बोलती भी तो कैसे! आवाज़ तो निकल ही नहीं रही थी। उधर से रोने की आवाज़ सुन कर उसकी माँ भी घबरा गईं।

“तू ठीक तो है न बिट्टो?”

“हूँ” रोते रोते मीनाक्षी इतना ही बोल पाई।

“वहाँ लोग अच्छे हैं बेटा?”

“हूँ”

“तुम्हारा मन तो लग रहा है न?”

“हूँ” फिर थोड़ा संयत हो कर, “हाँ माँ!”

“सच में बेटा?”

“हाँ माँ। सच में! बस यूँ ही रोना आ गया। और मम्मी ने आपको कॉल कर दिया।” मीनाक्षी ने रोते रोते ही इतना कह दिया। वह यह तो नहीं कह पाई कि घर की बहुत याद आ रही है। और यह भी नहीं कह पाई कि उसको इतनी देर में ही इतना प्यार मिल गया है कि शायद घर की ‘उतनी’ याद न आए।

लेकिन उसकी माँ समझ रही थी। लोगों को परखने में गलतियाँ तो होती हैं, लेकिन कोई ऐसे ही, बिना जाने, बिना देखे, बिना मांगे, बिना जांचे अपने एकलौते लड़के की शादी किसी भी लड़की से नहीं कर देता। खास तौर पर तब, जब वो लड़का समीर के जैसा हो।

“पापा कैसे हैं माँ? अभी तक रो रहे हैं?” पीछे से अपने पिता के सिसकने की आवाज़ सुन कर मीनाक्षी ने सुबकते हुए पूछा।

“सब लोग ठीक हैं बेटा! तुम यहाँ की चिंता मत करो। हम सब खुश हैं।” फिर कुछ सोचते हुए माँ ने कहा, “बेटा… देखो। वो बहुत अच्छे लोग हैं। तुझे बहू नहीं, बेटी बनाकर रखेंगे। बस तुम कोई गलती मत करना!”

“हाँ माँ!”

“एक बार अपनी मम्मी से भी बात करवा दे।”

मीनाक्षी ने फोन अपनी सास को पकड़ा दिया, और समीर का इशारा देख कर कुर्सी पर बैठ गई। समीर ने उसकी आँखों में दो क्षण देखा और पूछा, “क्या हो गया आपको?”

“कुछ नहीं,” उसने सुबकते हुए और आँसूं पोंछते हुए कहा, “कुछ भी नहीं।”

उधर समधियों और समधनों में कोई पांच मिनट और वार्तालाप हुआ। तब जा कर लंच शुरू हो पाया।
No words for this update itna sundar ki kuch kah nahi sakta

Great se bhi great sir ji
 
Status
Not open for further replies.
Top