लोन वुल्फ सर सबसे पहले तो आपको बहुत बहुत बधाई एक बेहतरीन कहानी के लिए....
डाक्टर एक्स ने 10 तरह की पिल्स का इजाद किया जो कि अलग अलग प्रकार की सुपर पॉवर को इंसानी शरीर में जाग्रत कर देती है....लेकिन पहले कभी इन पिल्स का प्रयोग किसी पर नहीं किया गया इस वजह से होने वाले परिणामों से डाक्टर एक्स के साथ साथ उसके सहयोगी भी पुर्णरूप से अनभिज्ञ थे...कुछ
बच्चों को अपनी जान से हाथ भी धोना इस प्रयोग के चलते लेकिन एक पिल ने अपना कमाल दिखा दिया....और बन गया एक गोल्डन ईगल...
आपका नरेशन कमाल का था कोई कह ही नहीं सकता कि कहानी पढ़ी जा रही है बल्कि मुझे तो सब कुछ किसी मूवी की तरह आंखो के सामने चलता नजर आया.....बस मुझे एक बात समझ में नहीं आई क्यों आपने ऐसा प्लॉट चुना जो कि इतना ज्यादा बार इस्तेमाल हो चुका है जिसकी हद्द नहीं....एक बात और किड्स वर्ड का आपने युज किया लेकिन आखिरी में क्लियर भी किया की एक को छोड़ के सब 18 से उपर थे....क्यों...???
आप जैसे सीनियर राइटर को में किसी तरह का रिव्यू दू शायद ये मेरे बस में नहीं...लेकिन फिर भी मुझे आपकी कहानी पसंद आई और मैंने कहानी का आनंद भी लिया....
में इस कहानी को 5 में से 3 अंक देता हूं...