• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Erotica जोरू का गुलाम उर्फ़ जे के जी

komaalrani

Well-Known Member
22,257
57,918
259
जोरू का गुलाम भाग ९४

मिसेज मल्होत्रा


MILe47a75a5ee1b390c0dead7699d3ba910.jpg


गुड्डी भी कान पारे सुन रही थी।


Guddi-Samantha-hot-Wallpapers.jpg


और वो चालू हो गए ,

" ये सारे कोचिंग वाले करते है या कम से कम ट्राई करते हैं पर स्काई की कोचिंग की क्वालिटी के साथ साथ कनेक्शन भी ,तो बस किसी ने चार्ज लगा दिया की उन लोगो ने पेपर आउट किये थे , ... "

" किसी ने क्या सागर कोचिंग वालों ने ,उन के बस का तो था नहीं बस पुलिस को पैसा खिला के और पेपर आउट वायट क्या, हाँ १०० में से १० -१२ सवाल का कभी कभी,... इससे ज्यादा नहीं,... असली बात ये थी स्काई के आगे कोई उसको पूछता नहीं था, सबसे शार्प इंटेलिजेंट लड़के लड़कियां मिसेज मल्होत्रा के सेंटर में, और बेस्ट रिजल्ट, तो बस,... "

मैंने बात साफ़ की।

7a8e376a40ec5657bdcdf90ba239da1e.jpg


" हाँ तो बस ,वो जो थानेदार है जिसने एकदम जल्लाद , और घूसखोर नम्बरी ,लेकिन मिनिस्टर के बिरादरी का आदमी है , पैसा लड़की सब पहुंचाता है इसलिए। तो उसी को स्काई के राइवल कोचिंग वालों ने , और वो लोग जब मल्होत्रा को थाने ले गए शाम के सात आठ बजे तो उसका फोन वोन सब , वो तो गनीमत थी की मिसेज मल्होत्रा ने तेरी भाभी को फोन कर दिया और फिर मैंने अपना चक्कर चलाने की कोशिश की ,दोस्त तो मेरा कबसे है वो। "

' क्या किया आपने "

दम साधे अपने भाई को तारीफ़ की नज़रों से देखती गुड्डी ने अपने भैय्या से पूछा।

Girls-103582182-655804715004457-3860954980963213092-n.jpg



" अरे यार ,वो एस एस पी न ,मेरे साथ का पढ़ा ,पुराना यार है लेकिन वो बाहर था। और इसलिए उन्होंने मल्होत्रा को ट्रैप करने के लिए वो दिन चुना था। तो एस एस पी ने मुझसे कह दिया की यार मुश्किल है लेकिन फिर भी मैं कुछ करूंगा ,हाँ ये याद रखना की थानेदार की पहुँच ऊपर तक है इसलिए मैं और जो कुछ भी कर सकता हूँ कर लूँ क्योंकि आज फ्राइडे है और अगले दो दिन कोर्ट बंद ,बस वो मंडे और,... और तबतक तो मल्होत्रा से वो कुछ भी कबुलवा लेंगे।

इसलिए मैंने एक वकील को पकड़ा जिसकी डिस्ट्रिक्ट जज से अच्छी जान पहचान थी। रात हो गयी थी तब भी हम लोग उन के यहां गए ,गनीमत है उस थानेदार की रेप्युटेशन जबरदस्त ख़राब थी ,इसलिए वो भी ,... "

तबतक जेठानी जी ने फास्ट फारवर्ड करने की कोशिश की ,

" लेकिन वो मिसेज मल्होत्रा का क्या चक्कर ,... "

jethani-boobs-cce70a1eefe552fc3c95fb6ac77d2320.jpg



" अरे मैंने उन्हें लाख मना किया था की वो थाने न जायँ लेकिन ,... "

इन्होने बोलने की कोशिश की लेकिन मैंने बात काट दी।

"मैं बताती हूँ ,मैं थी न वहां मिसेज मल्होत्रा की क्या गलती , पुलिस वालों ने मिस्टर मल्होत्रा से ही फोन करवा के की उनके सब डाक्युमेंट्स ,बैंक के पेपर ले के वो आ जाएँ तो ,... "

" अरे उनकी भी तो ,स्साला वो थानेदार ,... " अब वो बोलने लगे।

और फिर थाना और थानेदार का उन्होंने हाल खुलासा बयान किया,


"दिन में किसी की हिम्मत नहीं पड़ती थी , थाने के अंदर घुसने की रात में तो पूरा भूतों का अड्डा लगता था। और ऊपर से वो थानेदार, छोटे मोटे अफसरों को तो गिनता नहीं था, ठोक दो के नाम से मशहूर था, सवा साल में २८ एनकाउंटर कर चुका था, मजाल किसी अखबार वाले की, कि चूं करे बल्कि सब जय जयकार करते थे, सब मीडया वालों के मालिकों की कुंडली उसके पास थी. और एक लंगड़ा प्रोग्राम था न उसमे तो उसके थाने वालों ने पूरे ४८,... उसके थाने के ही ३-४ एनकाउंटर स्पेशलिस्ट, ... और उस दिन तो,

और फिर थाना और थानेदार का उन्होंने हाल खुलासा बयान किया,



और उस दिन तो, स्साला मल्होत्रा खुद बता रहा था की उसकी तो उन लोगों ने एकदम ले ली थी वो भी बिना तेल लगाए।



और आगे की कहानी उन्होंने जैसे मल्होत्रा ने बतायी थी उसी तरह बताई।
 

komaalrani

Well-Known Member
22,257
57,918
259
पकड़े गए

handcuff-4.jpg


मिस्टर मल्होत्रा


और फिर थाना और थानेदार का उन्होंने हाल खुलासा बयान किया,



"दिन में किसी की हिम्मत नहीं पड़ती थी , थाने के अंदर घुसने की रात में तो पूरा भूतों का अड्डा लगता था। और ऊपर से वो थानेदार, छोटे मोटे अफसरों को तो गिनता नहीं था, ठोक दो के नाम से मशहूर था, सवा साल में २८ एनकाउंटर कर चुका था, मजाल किसी अखबार वाले की, कि चूं करे बल्कि सब जय जयकार करते थे, सब मीडया वालों के मालिकों की कुंडली उसके पास थी. और एक लंगड़ा प्रोग्राम था न उसमे तो उसके थाने वालों ने पूरे ४८,... उसके थाने के ही ३-४ एनकाउंटर स्पेशलिस्ट, ... और उस दिन तो, स्साला मल्होत्रा खुद बता रहा था की उसकी तो उन लोगों ने एकदम ले ली थी वो भी बिना तेल लगाए।



और आगे की कहानी उन्होंने जैसे मल्होत्रा ने बतायी थी उसी तरह बताई।



मल्होत्रा, शाम को सात साढ़े सात बजे अपने आफिस से निकल रहे थे, नहीं नहीं उनका आफिस कोचिंग में नहीं है , एक दूसरी बिल्डिंग, जहाँ कोचिंग के साथ उसके बाकी बिजनेस, रियल एस्टेट, फाइनेंस ये सब भी हैं.



आफिस में कुछ लोग ही बचे थे, उनकी सेक्रेटरी, चपरासी, ड्राइवर और दो चार स्टाफ, ...

तो पहला काम उन लोगों ने किया, घुसने के पहले फोन लाइंस, पावर लाइंस सब काट दी और जैमर लगा दिया।

चार जबरदस्त मुस्टंडे, और साथ एक कोई लड़का टाइप,... कमरे में घुसने के पहले चपरासी ने कुछ टोका तो वही जबरदस्त झापड़ दिया की वो वहीँ लुढ़क गया, और घुस के कमरा अंदर से बंद कर दिया। ,,मल्होत्रा ने पहले तो मोबाइल पे अपने वकील को फोन लगाया, सिक्योरटी को बजर बजाया, लैंड लाइन ट्राई की , लेकिन लाइन तो कटी थीं, और जैमर भी तो मोबाइल के काम करने का सवाल ही नहीं था,



" हो गया "

जैसे मल्होत्रा को चिढ़ाते एक मुस्टंडा बोला, उसके हाथ से फोन छीन लिया और मल्होत्रा को बोला,



" थानेदार जी ने बुलाया है, हम लोग तो खाली रिसेप्शन कमिटी वाले हैं, सीधे साधे चलेगा तो ठीक वरना गंगा डोली करके ले चलेंगे, चल पहले कोने में खड़ा हो जा , दीवाल से सट के एकदम आँखे बंद, आँखे खुली तो बस वो झन्नाटेदार झापड़ पडेगा,

Man-tumblr-p0ree7-BANK1urq72ro1-540.jpg


मल्होत्रा दीवाल से सट कर खड़ा हो गया, मारे डर के आँखे बंद कर कोने में खड़ा हो गया, लेकिन कान तो खुले ही थे,...



" आई टी सम्राट चल तू चालू हो जा,... पांच मिनट हैं तेरे पास, "



बहुत हैं, उस लड़के के बुदबुदाने की आवाज मल्होत्रा के कान में आयी. एक मुस्टंडा मल्होत्रा के बगल में खड़ा था बाकी तीन ने कमरे की तलाशी चालू कर दी,...



कुछ देर में ही उस लड़के की आवाज आयी, " हो गया, मोबाइल भी "
तबतक उन मुस्टंडो का टीम लीडर मल्होत्रा की कुर्सी पर बैठ गया था, और बाकी के दो बची कुर्सियों पर, एक मल्होत्रा के पास और वो लड़का टेबल पर मल्होत्रा के लैपटॉप के पास, ... बगल में डेस्कटॉप भी था,


जब मल्होत्रा की को उन सब ने मुड़ने की इजाजत दी तो उस ने देखा की टेबल पर उस की सिंगल माल्ट की बोतल खुली थी और वो सब सीधे बोतल से ही,...



Whisky-Black-Dog-Black-Reserve.jpg


और मल्होत्रा को वहीँ फर्श पे बैठा दिया, और उसी बॉटल से थोड़ी व्हिस्की उसके शर्ट और पैंट पर गिरा दी और मल्होत्रा के चपरासी को बुलाया,



" सुन स्साले तेरे साहेब की गीली हो गयी है , इनकी शर्ट पेंट उतार दे जल्द वरना वो झापड़ भूल गया इतनी जल्दी। "


मल्होत्रा को सिर्फ बनयाइन चड्ढी में उन सबों ने फर्श पर बैठाया और फिर चपरासी को बोला लेडीज सेक्रेटरी को बुलाने को, ...
" चल पास वर्ड डाल , ये कंप्यूटर खोल,... और लैपटॉप भी "

secretary-29d5f57daf38e5b3b0f6c16ae01be286.jpg


फर्श पर बैठे, सिर्फ बनियान और चड्ढी में मिस्टर मल्होत्रा को देखकर उनकी लेडी सेक्रेटरी की हालत भी ख़राब हो गयी,... और उसने डेस्कटॉप खोल दिया,

" डी ड्राइव, और वो कुछ हिडेन फ़ोल्डर्स हैं शायद, उन्हें " अब वो लड़का बोला

डी ड्राइव में २७ फोल्डर थे, ...

" वो जो , वही जिसपर जी लिखा है " ... लड़का फिर बोला,... और वो फोल्डर खुल गया, कुल ७१ मूवीज सब की सब गे,



" चल चला के दिखा, ... "



सेक्रेटरी ने कांपते हाथों से एक ऑन किया, एक ट्विंक के साथ दो दो टॉप,... कच्ची उमर वाला लौंडा था दोनों उसकी मार रहे थे, मिस्टर मल्होत्रा ने मुंह खोलने की कोशिश की तो जूते की एक ठोकर टेबल पर बैठे मुस्टंडे की उनके मुंह पर पड़ी और मल्होत्रा की कुर्सी पर बैठा सेक्रेटरी से से बोला



" ये स्साला गांडू, जिगोलो को बुला के यहाँ आफिस में भी गाँड़ मरवाता था क्या,... चल और खोल, "



सेक्रेटरी ने दूसरी खोली, उसमें भी ट्विंक और गे,...
" चल छोड़ सब यही है , इस स्साले गांडू को गांड मरवाने का जबरदस्त शौक है हे दो चार और फोल्डर खोल के चेक कर ले, सीज करना होगा,... "

,अबकी मुस्टंडो के सरदार ने उस लड़के से बोला,

" वो, वो नहीं चौथा , हाँ जिस पर यू ए लिखा है, ... हाँ वही ,... " वो लड़का सेक्रेटरी से बोला,

Seceretary-894b61f23deb6cb99a7d9656466f3357.jpg


१४ मूवीज लेकिन सब की सब अंडर एज,... दो चार चलवाने के बाद मुस्टंडों ने वो फोल्डर भी बंद करवा दिया,...

और उसके बाद स्कैट, गोल्डन शावर, हाईस्कूल गर्ल्स,... तीन चार फोल्डर और,...



"चल बंद कर, अब इसे सीज करना होगा, दो चार गवाह और हों तो ठीक रहेगा, तू जा और आफिस में जाके जितनी लड़किया हों बुला ला और उनके सामने सीजर की वीडियो रिकारडिंग भी होगी , उन सबों की फोटो भी वीडियो में और सब की सिग्नेचर आधार कार्ड नंबर के साथ,... जा "



मल्होत्रा की कुर्सी पर बैठे मुस्टंडो का सरदार अपने साथ आये लड़के से बोला, और लेडीज सेक्रेटरी से बोला, चल तू बंद कर इसे, और ये पासवर्ड वासवर्ड डाल दे , एक कागज पर पासवर्ड सारे लिख के अपनी साइन और आधार नंबर लिख दे नीचे,

Dress-da33bffe15b09a8bd1c23d780ab5b975.jpg


थोड़ी देर में झरर मार के छह सात लड़कियां आफिस में काम करने वाली, आफिस में ज्यादातर लड़कियां ही थीं , वो भी यंगीश, सबसे बड़ी २२ साल की होगी ,
dress-tumblr-nyy3zt-Yz7-B1ryxzr3o1-500.jpg



और वीडियो रिकार्डिंग शुरू हो गयी, वो लड़का साथ में रनिंग कमेंट्री कर रहा था वीडियों में रिकार्ड करने के लिए,

" शाम के सात बजकर अट्ठारह मिनट हो रहे हैं , हम मिस्टर मल्होत्रा के आफिस में में उनके आफिस एक्वेपमेंट सीज कर रहे रहे हैं , उनकी सेक्रेटरी ने पासवर्ड इस्तेमाल कर के उनका डेस्कटॉप खोला, और अब वो डी ड्राइव खोल रही हैं, और अब वो जी फोल्डर जिसमें ७१ मूवीज फाइल्स है , हाँ सेक्रेटरी ने वो फाइल्स खोली,... :



एक से एक गे मूवीज देखकर आफिस की लड़कियों की हालत ख़राब, मल्होत्रा को लग रहा था उससे अच्छा ये सब उसे गोली मार देते,



फिर अन्डर एज, स्कैट,...



बीच बीच में वो लड़का दुहराता था ये कंप्यूयटर आपके सामने सेक्रेटरी ने पासवर्ड से खोला है, किसी और ने इसे नहीं छुआ है,...



उसके बाद लैपटॉप, और उसमें भी उसी तरह की मूवीज, और एक फोल्डर में कोचिंग की कुछ लड़कियों की तस्वीर,...

laptop-girl-headset-laptop-3265243.jpg


चल जल्दी कर, बंद कर अपना मल्टीप्लेक्स,... अभी सीजर मेमो पे इन सब से साइन करा, टेबल पर बैठा मुस्टंडा उस लड़के से बोला।



वीडियो पर हर आफिस वाली ने अपना नाम, आफिस का काम बोला और ये की उनके सामने हार्ड डिस्क, लैपटॉप और मोबाइल सीज किया और सीजर मेमो पर सब ने साइन भी किया,



फिर आधे घंटे तक बारी बारी से उन लड़कियों को बुला के पूछताछ, और मल्होत्रा उसी तरह चड्ढी बनयाइन में, फर्श पर आफिस की लड़कियों के सामने,


उसी तरह उसे पकड़ के सीढ़ी से, पांच मंजिल उतार के मुस्टंडे, जीप में भी भी उसे पीछे फर्श पर बैठाया और मुस्टंडों के जूते कभी उसके चेहरे पर कभी सर पर , कोई उससे न बात कर रहा था न पूछताछ, जैसे उसकी कोई औकात न हो,...

और हाँ, ले चलने के पहले जो उनके साथ लड़का था, उससे मुस्टंडा बोला, ...

" स्साले के कपडे भी ले ले, थाने में पहुँच के गन्दा करेगा तो इसी से पोंछा लगवायेंगे।



थाने में पहुँच के उन मुस्टंडो ने उन्हें दो पुलिस वालों के हवाले कर दिया, जीप से उतार कर उसी तरह चड्ढी बनयाइन में, ... और जैसे ही वो थाने में घुसे तो इतनी जोरदार चीखें की उनके कान बहरे हो गए, मुड़ के देखा तो बगल के एक कमरे में, सीखचें से साफ़ दिख रहा था ,

एक आदमी सिर्फ चड्ढी में उलटा लटका हुआ, और दो जवान, डंडो से उसके पिछवाड़े बारी बारी से पूरी ताकत से मारते, चूतड़ से खून छलक रहा था, वो चिल्ला रहा था ,

साहेब जहाँ कहिये साइन कर दूंगा , जो कहिये लिखे के दूंगा बस उतार दो, ...

और जवाब में और जोर से उसकी चड्ढी के ऊपर से मारते वो जवान बोला,

" स्साले काहें को चिल्ला रहा है अभी तो शो शुरू हुआ है, अभी तो आधे घंटे नीचे से मिर्चे की धूनी देनी है, फिर बर्फ की सिल्ली , उसके बाद साइन वाइन की बाद में बात करेंगे, वो तो तू कर ही देगा "



मल्होत्रा को उधर देखते हुए पुलिस वाला जोर से हंसा, का देख रहे हो हो बस, एक दो घंटा भी नहीं , बड़े साहेब को आने दो, तेरे लिए तो सुपर पेसल ट्रिपल एक्स शो का इंतजाम है , पूरे रात भर का,



फिर वो एक बड़े से हाल में पहुंचे जहाँ थानेदार आनेवाले थे,

" हे अपनी ब्रा उतार और चल निहुर जा, बस साहेब आने वाले हैं "

वो चड्ढी में निहुरे, और २०-२५ मिनट में थानेदार आ गए, ...

" जानती हैं , ६ मुस्टंडो को उसने खड़ा करके रखा था , उसी थाने के सब। मल्होत्रा के सामने और सब बैठ के देसी दारु पी रहे थे। मैंने जोड़ा

Teej-0e28dd0a4f542b5f21ee7bdeb010ccac.jpg


'अभी तो शुरुआत भी नहीं की , अगर दस बजे तक ,... दस बजे के बाद असली खेल चालू होगा , ये सब नम्बरी गाँड मारने वाले हैं ,बस तुझे निहराएँगे और पूरा अंदर ,अभी से तयारी कर ले , ;"

थानेदार ने मल्होत्रा से बोला और उन सबों से पूछा वो ताकत वाली नीली वाली गोली भी खा लेना डबल डोज ,साहब का पिछवाड़ा रात भर ,... और जब दो तीन राउंड हो जायेगीं न कबड्डी , तो फिर पूछताछ करेंगे अभी क्या जल्दी है नहीं तो अपनी मैडम को बुलवा लो बैंक वैंक के कागज के साथ ,... और सोर्स वॉर्स का सोच्चणा भी मत्त ,मेरे थाने में सिर्र्फ मेरा डंडा चलता है। "

आगे की कहानी मैंने बयान की।


" मिसेज मल्होत्रा ने गनीमत है थाने पहुंचने के पहले मुझे फोन कर दिया था ,मैंने उन्हें बोला था की पहुँच के मुझे जरूर फोन कर दें। और जब उन का फोन नहीं आया तो मैं समझ गयी हुयी गड़बड़। हुआ ये की मिसेज मल्होत्रा के थाने पहुँचने पर गेट पर ही तलाशी में उनका फोन रखवा लिया गया। जब वो थाने में पहुंची तो वहां मिस्टर मलहोता सिर्फ चड्ढी में ,निहुरे।



मिसेज मल्होत्रा को देख के थानेदार गन्दी हंसी हंसा ,बोला ;

मैं सोच रहा था की अरे कोई घर का सामान होवेगा तो,... और गरज के बोला इस स्साली रंडी की भी तलाशी ले। मिसेज मल्होत्रा वैसे ही थोड़ी ,... भड़क गयी।

रात में थाने में एक तो किसी औरत को , ..और फिर बिना लेडीज पुलिस की कुछ कानून वानून है की नहीं।

MIL-130096900-1341763096161585-6997052889774190298-n.jpg


बस थानेदार जोर से हंसा , और एक पुलिस वाले से बोला

अरे स्साले मैडम को लेडीज पुलिस चाहिए जा बुला ला अपनी चंद्रमुखी चौताला को।


मजिस्ट्रेट साहेब लाइन पर हैं,... तभी थानेदार के मुंशी ने दूर से ही आवाज लगाई,

ले आओ फोन यही उठा के, थानेदार भी जोर से बोले।

कार्डलेस फोन बड़े आदर से, उठा के दोनों हाथों से मुंशी जी ले आये, स्पीकर फोन ऑन था।

" बोलिये , मुंशी जी सब बता दिए हैं, कब भेज रहे हैं,... " उधर से मजिस्ट्रेट साहेब की आवाज आयी.

" अरे कहाँ आप की रात खराब करेंगे, और अभी तो ये लोग आये हैं, अभी साहेब की मेम साहेब भी आ गयी हैं तो थोड़ा मैडम का भी स्वागत खातिर तवज्जो,... मैडम कानून की जानकार भी हैं, लेडीज पुलिस की डिमांड की हैं, ...

लगता है उनको जेंट्स से ज्यादा लेडीज का शौक है, तो मेहमान हैं हमारी वो भी इंतजाम करा देंगे हम,... फुल सेटिस्फेक्शन, तस्सलीबक्श

तो सबेरे भोर में,... वही पांच के आस पास, और आप तो योगी हैं सुबह जल्दी उठ भी जाते हैं , योग करते हैं तो,... " थानेदार ने हँसते हुए बोला।



" अरे नहीं, १५ दिन का पुलिस रिमांड न , ... एकदम हो जाएगा, अब आपके लिए,... " उधर से आवाज आयी.



" अरे नहीं साहेब , मेम साहेब हैं अब इनकी पहुँच भी होगी , कोर्ट कचहरी ये भी करेंगे,... तो बस तीन दिन,... कल सेकेण्ड सैटरडे है , सब बंद, तो कल के दिन से तीन हो जाएगा , इसलिए कल सुबह, कल की तारीख से सनीचर रवि सोम , सोम को भी कउनो जयंती है तो जमानत की अर्जी मंगल के पहले तो पड़ नहीं सकती , अब ये कोई चैनल वाले तो हैं नहीं की इनके कोर्ट रविवार को खुलेगी और जमानत हो जायेगी,... "


अबकी आवाज उधर से आयी , मजिस्ट्रेट साहेब की , इतना तेज दिमाग तो किसी बड़े से बड़े क्रिमनल लॉयर का हो सकता, एक बार पुलिस रिमांड हो जाने के बाद मंगल तक तो जमानत की अर्जी भी नहीं लग सकती, और फिर रिमांड के बाद तो वो हेबियस कार्पस, बंदी प्रत्यक्षीकरण वाली याचिका भी कउनो कोर्ट नहीं सुनेगी,... और कहीं आपने वो सब ऐक्ट होते हैं न जिसमे जमानत होई नहीं सकती तो फिर तो,... "

और मजिस्ट्रेट साहेब की हंसी फोन में गूँज रही थी.


" एकदम सही कहा अपने, बड़े बड़े हाईकोर्ट सुप्रीम कोर्ट के वकील खुद जेल में , लेकिन जमानत का कोई रास्ता नहीं, वो नारकोटिक और पोस्को, बहुत क़ानून हैं , इसलिए तो कह रहे हैं , रात बाकी बात बाकी, केस कल भिन्सारे ही पेश करेंगे, तबतक क्या पता, वही कोई ससुरा क़ानून लग जाए,... लगाते रहें साल डेढ़ साल कोर्ट कचहरी का चक्कर, जेल की सेवा करें, ... "

थानेदार महोदय बात मजिस्ट्रेट से कर रहे थे लेकिन आँखे उनकी मिस्टर मल्होत्रा और मिसेज मल्होत्रा पर टहल रही थीं जिससे वो दोनों लोग अपना भविष्यफल खुद बांच लें

" एकदम , अरे आपका डंडा और आपका दिमाग, हो ही जाएगा , हाँ एक बात कहना था मेरे घर में मेहमान बहुत आये हैं, .. तो सबेरे सबेरे इन ससुरों को भेजने की कउनो जरूरत नहीं है , मुंशी जी से भेज दीजियेगा , बल्कि आपके मुंशी जी तो इतने जानकार हैं वो रिमांड वाला आर्डर बना के लाएंगे, बस हम साइन कर देंगे , सिक्का लगा देंगे,... और कुछ,... "

उधर से मजिस्ट्रेट साहब की आवाज आयी और नेपथ्य में पत्नी के गुर्राने की, मेरे घर वाले आये हैं तो आप फोन से चिपक कर बैठ गए हैं।


" नहीं नहीं और कुछ नहीं, हाँ इन दोनों लोगो का वही आपके सामने दफा १६४ में कन्फेशन, सबेरे तक तो ये दोनों लोग साइन कर देंगे तो वो रिमांड वाले पेपर के साथ कन्फेशन भी,... "

" हाँ, एकदम एकदम , ये कौन सा बड़ा काम है बस सबेरे खाली मुंशी जी आ जाएँ और वो आपके सरकारी वकील बस उनका नाम भी लिख देंगे उनकी भी फ़ीस , और मैं उधर का भी कोई वकील का नाम लिखवा दूंगा, ... छह बजने के पहले तीन दिन की पुलिस रिमांड और कन्फेशन आपके हाथ में होगा , तब तक आप अपने मेहमानों की खातिर करिये और मैं ,.. "

बात कट गयी थी लग रहा था मजिस्ट्रेट साहब का फोन उनकी पत्नी ने छीन कर काट दिया।



और कुछ पल के लिए शान्ति छा गयी. मुंशी जी ने थानेदार साहेब के हाथ से कार्डलेस फोन लेकर टेबल पर जहाँ वह पहले सुसज्जित था, सम्हाल कर आदर के साथ रख दिया। एक लड़का ( वही जो मल्होत्रा जी को लाने गया था और जिसने कम्प्यूटर, लैपटॉप इत्यादि यंत्र सीज किये थे ) के मोबाइल से जूझ रहा था, एक पुलिस वाला उसके बगल में बैठा उस मोबाईल में झांकने की कोशिश कर रहा था.

मिस्टर मल्होत्रा अपनी गुलाबी रंग की चड्डी में निहुरे हुए थे, निरीह भाव से कभी थानेदार साहेब को निहारते तो कभी मिसेज मल्होत्रा को।

मिसेज मल्होत्रा सहमी सी अपनी जगह पर खड़ी थीं।

गुदा मंथन के लिए तत्पर और सन्नद्ध छह मुस्टंडे बस आदेश की प्रतीक्षा कर रहे थे , कभी मल्होत्रा को देखते तो कभी उनकी पत्नी को और दो चार अपने पेंट को जिप के ऊपर सहला रहे थे , जैसे समझा रहे हों , बस अभी पार्टी शुरू होने वाली है।



थानेदार साहेब निस्पृह भाव से सामने दीवाल को बड़ी वितृष्णा से देख रहे थे जैसे इन बातों से उनका कोई साबका न हो,
 

komaalrani

Well-Known Member
22,257
57,918
259
चंद्रमुखी चौटाला


fir.jpg



मिस्टर मल्होत्रा अपनी गुलाबी रंग की चड्डी में निहुरे हुए थे, निरीह भाव से कभी थानेदार साहेब को निहारते तो कभी मिसेज मल्होत्रा को।

मिसेज मल्होत्रा सहमी सी अपनी जगह पर खड़ी थीं।

गुदा मंथन के लिए तत्पर और सन्नद्ध छह मुस्टंडे बस आदेश की प्रतीक्षा कर रहे थे , कभी मल्होत्रा को देखते तो कभी उनकी पत्नी को और दो चार अपने पेंट को जिप के ऊपर सहला रहे थे , जैसे समझा रहे हों , बस अभी पार्टी शुरू होने वाली है।

थानेदार साहेब निस्पृह भाव से सामने दीवाल को बड़ी वितृष्णा से देख रहे थे जैसे इन बातों से उनका कोई साबका न हो,



अगर जंजीर में अमिताभ बच्चन की या दबंग में सलमान खान की एंट्री होती तो पहले कोई जबरदस्त म्यूजिक बजती, फिर १० नंबर का जूता,... लेकिन वैसा कुछ नहीं हुआ,

पर असर उससे भी जोर दार हुआ,


चंद्रमुखी चौताला की एंन्ट्री हो गयी और साथ में छुटकी या दरोगी भी , चौताला की खासमखास,



FIR-91769b33aba00b3a0a0c00d81a76fc10.jpg



" तू रंडी इस हरामी की बीबी है , आयी क्यों आधी रात को थाने में , इसकी तो गांड मारने का पूरी रात का प्रोग्राम है जी ,हमारे थाने का रिवाज है। तो क्या तू अओअनी बुर मरवाने आयी है या अपने मरद को गांड मरवाते देखणे आयी है ,रात भर का फ्री शो। और अब मुझे बुला लिया है तो तेरा भी सो अब करवा ही देती हूँ ,

हे छुटकी चल जरा उत्तार इस रंडी की साड़ी , फिर इसकी तलाशी लेत्ती हूँ मैं। "

चंद्रमुखी चौटाला ने हड़काया।

OIP-FIR-11.jpg


पुराने ज़माने के दरोगा की आवाज़, जिसको सुनकर, कहते हैं जिनकी कई दिनों की रुकी पेशाब, जो बड़े बड़े यूरोलॉजिस्ट नहीं ठीक कर पाते थे, वो उतर जाती थी, चंद्रमुखी चौटाला की आवाज उसका आखिरी नमूना बची थी. जैसे जबरदस्त बिजली कड़की हो, कहीं ज्वालामुखी फटा हो,... झापड़ से भी तेज असर होता था उनकी कड़क का,...

तबतक उस छोटे दरोगी की निगाह जो पेपर ले आयी थीं मिसेज मल्होत्रा उस पर पड़ गयी , उस में उन की बेटी की भी एक आइडेंटिटी कार्ड में थी।



" छोर्री तो बड़ी सोंणी है तेरी है न ,किस दर्जे में पढ़ती है ?" चंद्रमुखी चौटाला ने पूछ लिया।


बड़े प्यार से अपनी ऊँगली से मिसेज मल्होत्रा की ठुड्डी पकड़ के उनका गोरा मुखबदन चौटाला ने उठाया लेकिन निगाह उसकी ऐसी सर्दऔर सख्त थीं, जैसे ऑपरेशन टेबल पर किसी सर्जन की छूरी।



" हाई स्कूल पास किया है " आँखे नीचे किये वो बोलीं।

" अभ्भी छोर्री १८ की ना लागे है " वो बोली और मिसेज मल्होत्रा ने हामी भरी।

school-73e2e0b3bb7058441edccf8877162a20.jpg


" स्साली नाबालिग लड़की से धंधा करवाती है तू ,"

उनके बाल पकड़ के वो दरोगी बोली और गालियों की बौछार।

" देखिये मुझे जाने दीजिये आपने पेपर मंगवाए थे वो मैंने दे दिए। आप इस तरह से नहीं ट्रीट कर सकती और मैं कोई तलाशी नहीं दूंगी। "

मिसेज मल्होत्रा बिफर पड़ी।



Teej-actress-poonam-bajwa-s-beach-photos-goes-viral-163179680920.jpg




" तलासी तो हम तेरी अभी ले भ्भी न रहे हैं ,कल तू कोर्ट कचहरी करेगी , हूमन राइट करेगी इसलिए पांच पंच बुलाऊंगी उन के सामने ,क्या कहते हैं इंडिपेंडेंट गवाह ... उनके सामने तलाशी होगी बाकायदा बिडियो भी बनेगा। घबड़ा मत ,उधर तेरे मर्द की ट्रेन चलेगी इधर तलासी होगी तेरी। लेकिन तलासी के पहली तयारी भी होगी। "

चंद्रमुखी चौटाला बड़े प्यार से मिसेज मल्होत्रा से बोलीं।

फिर उसने अपने साथ वाली लेडी हेड कांस्टेबल को बोला, ' सुन वो रंडी खाने से जो रंडियां पकड़ के आयी थीं है या ,... "

" नहीं मैडम आज साम को ही छोड़ दिया " वो छुटकी बोली।


"कोई बात नहीं चंदा बाई के कोठे पे फोन कर दे , पांच जो एकदम पक्की छिनार रंडियां हो ,खेली खायी उन्हें भेज दें , मैडम की तलाशी की गवाही के लिए और एक फोटोवाली कोभी बुला ले। "

वो चंद्रमुखी बोली और सीधे मिसेज मल्होत्रा के ब्लाउज में हाथ डाल के फाड़ दिया।



और उनका सीना पुलिस वालों के सामने ही,....फिर उनसे बोली ,

" मैडम बुरा मत मानना ,बस चेक कर रही कितना ग्राम चरस इसमें आएगा। "


फिर छोटी से बोली , जो चंदा बाई के कोठे से फोन से बात कर रही थी


" सुन छुटकी २० मिनट में जब तक वो सब रंडिया आएंगी न तो उसके पहले , मैडम की चूँची जबरदस्त है तो १०-१५ पुड़िया वहां और पांच सात पुड़िया इस स्साली के भोंसडे में और इत्ता ही ससुरी की गांड में ,दो चार बोतल देसी मंगा ले , दो बोतल इनको पिला देंगे और बाकी इनके कपडे पे , उसके बाद जामा तलाशी की अच्छी रिपोट बनेगी। इस भोंसड़ी वाली का सारा नक्सा उसकी गांड में घुसा दूंगी। “

फिर चौटाला ने मिसेज मल्होत्रा की ओर रुख किया,

" सुन स्साली मैडम, ... थाने में आयी है, चरस निकलेगी तो वो क्या कहते हैं न की डीप कैविटी सर्च, अगवाड़े पिछवाड़े तो होगी ही, और आपको लेडीज पुलिस चाहिए थी तो हम सब भी आपकी सेवा में समर्पित हैं,... और मेरी ये प्यारी दुलारी दरोगी अपने कोमल कोमल हाथों से करेगी डीप कैविटी सर्च करेगी, और जिस भोंसडे से इत्ता मस्त माल निकल चुका हो, वहां वहां, ...

हे छुटकी मैडम को समझा दे जरा प्यार से अपनी स्पेशल स्टाइल से,... "

FIR-cebcc80e7c646620792cdfb7d698b6f8.jpg



वो दरोगी, छुटकी मचलती इठलाती अपनी मुट्ठी बाँध के मिसेज मल्होत्रा के सामने दिखाती बोली,

" पूरी मुट्ठी, मस्त मजा आएगा आपको, बहुत डिल्डो घोंटें होंगे तूने जो इस मुट्ठी का मजा है न ,... और अंदर पेल के कमल खिला देती हूँ "


FIR-pic-1.webp


और उस दरोगी ने बंद मुट्ठी खोल के अपनी सारी उँगलियाँ फैला के एक परफेक्ट डेमो दिया की कुछ देर में मिसेज मल्होत्रा की योनि के अंदर क्या होने वाला है।

लेकिन चंद्रमुखी चौटाला नहीं खुश हुईं, दरोगी को उन्होंने हड़का लिया,


" अरे इस स्साली को समझती क्या है जो आधी रात में इस थाने में आती है काहें को आती है, आती है तो मज़ा पूरा मिलेगा। तो पूरी कोहनी तक पेलना, स्साली की बच्चेदानी फटे तो फट जाए,... वैसे भी उस मस्त माल को निकालने के बाद अब इस से कुछ और तो निकलना नहीं है। "

और चौटाला ने अब मोबाइल के फेर में पड़े लड़के को बोला, " हे चिकने, आईटी कुमार, ... जरा दरोगी से इस की लौंडिया की फोटो ले ले, और जरा उस की कुंडली खोल दे , कब चुदी, किससे चुदी, कितने यार हैं , जरा जल्दी, ... "

और जिस लड़के को आई टी कुमार कहा जा रहा था, उसने आके दरोगी से वो फोटो लिया,

और दरोगी ने ऐसी जब्बरदस्त आँख मारी की वो शर्मा गया,

" मस्त माल है न स्साले इस की फोटो देख के मुट्ठ मत मारने लगना,


school-Girl-J-actress-akanksha-hot-navel-in-mini-skirt-t2.jpg


तुरंत इसकी हिस्ट्री जियोग्राफी पता कर, ... इस रंडी का सब कुछ,... फिर उस को भी थाने में बुला के तुझे उस का दर्शन लाभ दिलवाऊंगी। "

चौटाला उस लड़के को छेड़ते हुए बोली,...

लेकिन मिसेज मल्होत्रा से रहा नहीं गया , बात उनकी टीनेजर बेटी तक पहुंच रही थी ,

" आप, तुम समझती , नहीं हो , हम लोग , मतलब , जाने दो मुझे और मेरी बेटी को , कोई छूना भी नहीं हम लोग शिकायत ,... "


उन की बात पूरी नहीं हुयी थी की चौटाला का एक जबरदस्त चांटा , मिसेज मल्होत्रा के गाल पर ,



गाल एकदम लाल , एक मिनट के लिए थानेदार भी सुन्न , पूरे थाने में चुप्पी छा गयी ,



" स्साली , छिनार , बेटी का सौदा करती है , अभी तक तूने मेरा प्यार देखा है , स्साली अब गुस्सा देख। किससे जान पहचान है , बोल क्या शिकायत करेगी बोल , मेरी करेगी , थानेदार साहब की करेगी ,... मैं तो २०० किमी दूर ड्यूटी पर हूँ , थानेदार साहब तीन दिन की छुट्टी पर हैं , बेटी को छूना भी नहीं , स्साली छुएंगे नहीं तो उसे पेलेंगे कैसे , ...बहुत बोल रही हैं तो चल इसी थाने में तेरे और तेरे इस गांडू साहब के सामने ही ,नथ उतरवाती हूँ , तू नहीं बोलती तो , लेकिन अब तो उसकी गाँड़ भी मारी जायेगी और सैंडविच भी बनेगी , और सबसे अंत में चौटाला स्पेशल , चढ़ के , मेरी मुट्ठी पहले तेरे भोंसडे में , फिर उस स्साली के , देख इतनी धारा लगेगी , और वो इतनी , जुवी वाले भी मजे लेंगे , ... पहले तो नशीली दवा , जमानत नहीं होगी , .... "


a79435f5ee71677346f47b0ebdea9d53.jpg


मिसेज मल्होत्रा को लगा गलती हो गयी , वो और मिस्टर मल्होत्रा दोनों एकदम , ...

मिसेज मल्होत्रा को सांप सूंघ गया , उन्हें लग गया था ज्यादा बोल गयीं। वो चुप, नीचे देखने लगीं।



लेकिन वो लड़का, वही जिसमे मल्होत्रा के कमरे में कंप्यूटर खोला था, आई टी कुमार, बहुत नम्रता से झुक के मिसेज मल्होत्रा से बोला,


"सॉरी मैडम, गलती मेरी है, आप का फोन मेरे पास था, आप को राइट है फोन करने का, लीजिये एक बार फोन कर लीजिये"

बड़े आदर के साथ उसने मिसेज मल्होत्रा का आई फोन उन्हें सादर समर्पित किया,


बूढ़े भारत में भी आयी फिर से नयी जवानी थी , टाइप मामला हुआ, ... एक बार फिर मिसेज मल्होत्रा ने अपना सर ऊपर किया


Teej-157909712-269566677907495-1117555977580939534-n.jpg


और जैसे जोश में आके उन्होंने स्पीड डायल किया, स्पीकर फोन ऑन था, तीन बार घंटी गयी और फोन कट गया, उसी नंबर को दुबारा, लेकिन वही, तीन बार घंटी फिर कट गया, दूसरा नंबर , तीसरा नंबर, झुंझला के उन्होंने फोन बंद किया फिर खोला, फिर दो तीन नंबर लगाए ,

हर बार दो तीन बार घंटी बज के कट जाती थी, ... पर थानेदार साहेब ने उस लड़के को बोला , हे आई टी, स्साले एक फोन या सारी रात,....


और उस लड़के ने मिसेज मल्होत्रा के हाथ से फोन खींच लिया, और अपनी टेबल पर बैठ के उनके फोन में तिया पांचा करते बोला,..


" थैंक्यू मैडम जी, आपने ऐसे बायोमेट्रिक्स से लॉक किया था खुल नहीं पा रहा था पर आपने अपने स्पर्श से खोल दिया , और अब एक बार मैं इस फोन के अंदर घुस गया तो,...

उसकी बात काट के चंद्रमुखी चौटाला बोली,


" सुन सालों इस लौंडिया की फोटो , फोन नंबर , ...
बस इस फोन , सोशल मिडिया थोड़ा सा हैक कर के , हाँ एक दो जिगोलों के साथ चैट वैट , और स्साले बयान भी दे देंगे की इन मैडम में दस हजार में एक रात का , काल गर्ल है वो , पोस्को में मैडम अंदर जाना चाहती हैं , "



फिर अपनी छोटी दरोगियों को उन्होंने सौंपा काम , सुन पुड़िया , पाउडर और गोली सब क्या कहते हैं वो कामर्सियल क्वांटिटी वाली और सबसे पहले फोन ,
और उस फोन में सब जहर डाल देंगे , किस स्साले से लेती थी किस को बेचती थी , और उस के स्कूल के सामने जो पुड़िया वाला है उससे भी , मोबाइल में इसके नाम नंबर , ... और बोल देगा की पूरे स्कूल में वही बांटती थी , आस पास की भी डीलर , ... दो चार मेसेज व्हाट्सएप के , साला वही जो चला है आज कल , ' माल है क्या "

पूरा प्रोग्राम सुन कर मिसेज मल्होत्रा के कदमों में सांप लौट गया।

फिर वो थानेदार से बोली ,

" अरे आज ये दोनों मियां बीबी मजे करेंगे थाने में ,मोटे मोटे लंड घोंटेंगे ,तो वो ससुरी इनकी बिटिया भी , अरे ज़रा एक दो को भेज के घर पे भी तलासी लिवा लीजिये न ,नशे का जखीरा मिलेगा और वो उनकी बेटी अगर नबालिग है तो जुवेनाइल में भिजवा दीजिये आज उन सब की भी दावत हो जाएगी नया माल मिलेगा। नहीं होगा तो अपने डाकटर साहब से डागदरी भी करा लेंगे ससुरी की,वो टू फिंगर टेस्ट, लेकिन तब तक तो स्साले इतने चढ़ चुके होंगे की बिना थूक लगाए भी वो रंडी की जनी, हरामजादी, तीन ऊँगली सटासट घोंट लेगी। । "


24-Kavita-Kaushik.jpg


थानेदार को आइडिया एकदम पंसद आया और उसने दो आदमी चलता किया।
 
Last edited:

komaalrani

Well-Known Member
22,257
57,918
259
पक्की प्लानिंग,

Girls-jannatzubair29-67657928-118576156171418-1924662820983122297-n.jpg


पोस्को, नार्को और मिस मल्होत्रा



थानेदार साहेब ने अब आई टी कुमार के बगल में बैठे लड़के को चढ़ाया,
" हे चरसिये, सरकार ने तुझे काहे को नारकोटिक का काम सौंपा, बम्बई जा के बॉलीवुड वालियों का तो तूने बहुत नाड़ा खोला था, ज़रा आज जलवा दिखा,... "

वो बड़ी गन्दी सी हंसी हंसा और आईटी कुमार की ओर इशारा करते हुए बोला,

" एकदम बॉस , लेकिन असली खेल तो अपने चिकने का था जिसने व्हाइट्सऐप में वो सबसे मशहूर डायलॉग ' माल है क्या " डाला था, स्साले ने किसी का मोबाइल , आई पेड छोड़ा नहीं जिसमें न घुसा हो ये "


अब वो चंद्रमुखी चौटाला की दरोगी भी उस के बगल में बैठी छेड़ रही थी,

" स्साले चिकने, अरे उन फ़िल्मी वालियों के टांग के बीच घुसना था, तेरे बस का कुछ नहीं, एक रात महिला थाना में बुला के तेरा गैंग रेप करवाती हूँ, तब तू सुधरेगा, ये स्साली लौंडिया का स्कूल कार्ड पे क्या लिखा है, सेंट मेरी न , वहां तो अपना चंदू पुड़िया बेचता है न,... "

FIR-f4b422a0c1f0a7e4dc0b030ef824f254.jpg


" एकदम, और भी दो स्कूल उस के पास है बगल का सेंट जोसेफ, और चौराहे वाला, डीपीएस ,... उसी से बात कर रहा हूँ " नारकोटिक वाला बोला,

थानेदार साहेब और कहीं फोन घुमा कर किसी एम् एल ए से आने वाले जिला परिषद के चुनाव के बारे में बात कर आरहे थे , की नारकोटिक, आई टी कुमार और दरोगी ने मिसेज मल्होत्रा की बालिका के बारे में रात्रि कालीन कार्यकम्र बता दिया।

लेकिन उसके पहले, मिसेज मल्होत्रा की मधुर आवाज पूरे थाने में गुंजायमान हो रही थी,


" एज, ...अरे इसीलिए तो आधार कार्ड और स्कूल का कार्ड दोनों भेजा था. पक्का। एकदम कच्ची कली है, प्लीज कस्टमर को बोलियेगा, थोड़ा ख्याल रखेगा, अभी नाजुक है, फर्स्ट टाइम,... मेरी बेटी, हाँ आपने बोला तो था , कस्टमर्स को बूब्स का, ठीक है उसकी एक टॉपलेस भी अभी आपको व्हाट्सऐप करती हूँ,... "

उधर से एक महिला की आवाज आ रही थी,...

" आप तो मेरे कस्टमर्स का स्टैण्डर्ड जानती हैं , इसलिए चिंता मत करिये, एकदम कॉन्फिडेंशियल,... मैं किसी को भेज दूंगी बिटिया को पिक करने के लिए,... "

" नहीं नहीं, मैं खुद ड्रॉप कर दूंगी, जो होटल बताया था न आपने, हाँ ठीक रात में साढ़े नौ बजे, पर पेमेंट, मेरे घर से निकलने के पहले ६० % और मिड नाइट के पहले रेस्ट, नहीं नहीं मेरे अकाउंट में नहीं, बेटी के एकाउंट में ही, मैं बाद में किसी और एकाउंट में ट्रांसफर कर दूंगी,... श्योर, फोटो भेजती हूँ. "



थाने में बस ताली नहीं बजी, बाकी सब लोग एकदम आई टी कुमार को देख रहे थे, मिसेज मल्होत्रा को भी एकम सांप सूंघ गया था , कोई कहता तो आवाज उन्ही की,...

Teej-tumblr-eb9faec132c22279eb86ba91293caf30-bf11b171-500.jpg


" वो दूसरी आवाज भी पहचानी लग रही थी " चंद्रमुखी चौटाला ने तारीफ़ भरी निगाहों से आई टी कुमार से देखते, एक सवाल छोड़ा,...

download-1-FIR-1111.jpg


" वो मिसेज रहमानी, ... जो अभी छह महीने पहले काल गर्ल का रैकेट चलाने के लिए पकड़ी गयी थीं हाईकोर्ट से जमानत पर छूटी हैं उन्ही की,... "

आई टी बाबू ने स्पष्टीकरण जारी किया, और ये बात उसने मिसेज मल्होत्रा से ज्यादा कही, ...

" और ये फोन मैडम के फोन से ही गया है, इसी आई फोन से , और मिसेज रहमानी के फोन में भी मिल जाएगा। लेकिन एक कॉल और,.. "


" हे मिशी जल्दी तैयार हो जा, वो जो स्पैशल इम्पोर्टेड ब्रा तेरे लिए लायी थी पैडेड वाली, वही पहन लेना, ... " मिसेज मल्होत्रा की आवाज,...

" मम्मी ओके , तैयार हो रही हूँ पर, पर मम्मी मुझे डर लग रहा है,... " एक घबड़ायी आवाज किसी किशोरी की,...

Girls-104695617-1212952682383923-8158914516891227997-n.jpg


" तू फालतू का डर रही है, कभी न कभी तो फर्स्ट टाइम होगा ही , और वैसे मैं मिसेज रहमानी के कस्टमर्स को जानती हूँ , सब हाई क्लास, एजेड खाली बात वात करेंगे, बहुत हुआ तो छू छा के, इधर उधर पकड़, दबा के,... और दो चार पेग ड्रिंक उसे ज्यादा ही करा देना,... कुछ नहीं होगा , एकदम डर मत, मैं चलूंगी न तेरे साथ , " एक बार फिर मिसेज मल्होत्रा की आवाज,



और अब एक बार फिर माइक आई टी कुमार के पास, ...

" मैडम आप उसे घर में मिशी ही बुलाती हैं न निमिषा को, और हाँ उसकी साइज ३० सी है न, लेफ्ट बूब्स के नीचे, एक मोल ब्राउन कलर का,... "

और जब स्क्रीन अपने लैपी का उसने जनता जनार्दन की और किया, ... तो एक किशोरी की टॉप लेस फोटू, जिसमें उसके उभार साफ़ साफ़ दिख रहे थे, एकदम निमिषा के आई डी की फोटो,...

Tits-young-1975571734.jpg


ये आप के फोन से ही व्हाट्सऐप हुयी है मिसेज रहमानी को,... आई टी कुमार ने लैपी के स्क्रीन को मिसेज मल्होत्रा की ओर मोड़ते हुए साफ़ किया।



और जैसे जादूगर कई बार अपने एकाध जादू का राज खोल देते हैं , आई टी कुमार ने भी बता दिया,



पर्फेक्ट डीप फेक, निमिषा की ४८ फोटुओं को जोड़ के, ३६० डिग्री व्यूज के साथ, आई टी सेल वाले भी ऐसा डीप फेक नहीं बना सकते, पक्की गारंटी मेरी,... और आवाज आपकी और बेटी की , वॉयस काल जो अभी आप दोनों के फोल्डर में पड़ी थी , उसी को स्प्लाइस कर के,... और अभी ऐसे १८ और कॉल्स, पैरेलेल प्रोसेसिंग, मेरे कुछ दोस्त काम कर रहे हैं बस दो घंटे में, आपकी बेटी के तीन इंस्टा है दो उस के नाम के , एक फेक नाम से,... उस के सारे व्हाट्सऐप डिटेल्स, आप के डिटेल्स, बस आप के इसकी फोन आपकी बेटी को मेल किया और व्हाट्सऐप भी , दो तगड़े ट्राजन थे, बस उस सारी डिवाइसेज़ हैक, और ढेर सारी अच्छी वाली फोटुएं अब उस के फोन में भी प्लांटेड है , "

और हाँ मैडम उस की सहेलियां भी स्कूल की, उन के साथ की भी कई पिक्स,...देखिये यही है न, बस इन्ही सबो इस्तेमाल कर के,
school-f484jkr.jpg


और वो माल वाला मेसेज इन सब के फोन में, मिशि के फोन से ,... माल चाहिए क्या , फ्रेंडशिप डिस्काउंट, मेरी मम्मी होल सेल वाली हैं, पुड़िया के साथ साथ इ, म्याऊं म्याऊं, रेव पार्टी के लिए स्पेशल डिस्काउंट

दरोगी जो उसके बगल में बैठी थी, उसने घूम के आई टी कुमार को कस के गाल पर चूम लिया, और वो बेचारा इस तरह लजा गया जैसे सबके सामने गवने की दुल्हन की रात की बात खुल जाए, पर दरोगी छोड़ने वाली नहीं थी,

" चिकने, स्साले तूने ये काम तो गजब का किया है "

चंद्रमुखी चौटाला भी खुश थीं और थानेदार साहेब भी, पर चौटाला ने अपनी ख़ुशी जाहिर कर दी और दरोगी से बोलीं,

" छुटकी इस चिकने को इनाम तो मिलना चाहिए। "


wp8182086.webp


" एकदम, अब तो मैडम का हुकुम है, चल चिकने, बस दो चार दिन में ये खेला ख़तम हो जाए तो तुझे उठवा बुलवाउंगी महिला थाने में, रात भर गैंग बैंग, दो तीन दिन में सारे ८४ आसन सीख जाएगा, और तेरी शरम भी ख़तम हो जायेगी। " दरोगी उस लड़के से बोली, जो अभी भी शर्माए जा रहा था.

FIR-ccd74d7b4f3f6e5340083ba27d3e387d.jpg



लेकिन थानेदार साहेब मैनेजमेन्ट पोजीशन पर थे , वो घडी देख रहे थे और उन्हें टाइम का महत्व मालूम था , उन्होंने आई टी वाले के बगल में बैठे से पूछा, हे नारकोटिक तेरा कुछ हुआ,...
 
Last edited:

komaalrani

Well-Known Member
22,257
57,918
259
तैयारी पूरी,


मिस मल्होत्रा और छापा नार्को का

school-girl-6d5b4aea402e1d81b986abc5f7dd2686-girls-on-bicycles-girls-on-bikes.jpg


लेकिन थानेदार साहेब मैनेजमेन्ट पोजीशन पर थे , वो घडी देख रहे थे और उन्हें टाइम का महत्व मालूम था , उन्होंने आई टी वाले के बगल में बैठे से पूछा, हे नारकोटिक तेरा कुछ हुआ,...


" सर, एकदम कम्प्लीट, चंदू, जहाँ वो लौंडिया पढ़ती है इलाके में पुड़िया बांटता है. उस लौंडिया के स्कूल में ७८ तो उसके परमानेंट कस्टमर हैं और १७-१८ लौंडिया तो ऐसी, जो पुड़िया की सप्लाई के लिए किसी को बेच दें, दो तो इसकी लौंडिया की क्लास की हैं , एक उसकी बेस्टी, विशाखा, उसके घर पर आती जाती है,


Dress-school-girl-55c44ad99ab43fce573f391901e97d49.jpg


उसने अभी इनकी लौंडिया को मेसेज दिया है, वही माल कहाँ है , और उसको एक स्टेटमेंट बना के दिया है, की निमिषा स्कूल बैग में पुड़िया लेके आती थी उसे और बाकी लड़कियों को बेचती थी. वो साइन कर के चंदू को दे देगी अभी, दो चार और लड़कियां भी है , इसने ( आई टी वाले की ओर इशारा कर के ) उन सब के व्हाट्सएप हैक कर के , उस निमिषा के फोन से मेसेज भी, ... और जिन दो को आपने मालखाने बोला था वो वहां से सवा ग्यारह किलो लेकर निकल गए हैं,

निमिषा के घर के लिए, स्कूल बैग में मुश्किल से तीन किलो अटेगा



school-girl-guddi.jpg


लेकिन जिम बैग जोड़के साढ़े पांच हो जाएगा, कमर्शियल,... "

" एकदम ध्यान रखना, फिंगर प्रिंट विन्ट, ... " थानेदार साहेब बड़ी ध्यान से पूरी प्लानिंग सुन रहे थे , सुझाव देते बोले।


" एकदम सर, आपका चेला हूँ, आपका सिखाया पढ़ाया आपका नाम नहीं खराब करूँगा, आपके आर्शीबाद से , एन सी बी वाले कहीं भी लंबा खेल करना हो तो मुझे,... और ये तो आपकी नाक का सवाल है.. प्लान एकदम पक्का है,... रेड वाले सादी वर्दी में रहेंगे दो मैडम ( चौटाला की ओर इशारा करके ) की भी ख़ास चेलियां रहेंगी, चंदू और वो उसकी बेस्टी भी रहेगी, वो विशाखा उसकी दोस्त बोलेगी की खाली फारमलिटी है , किसी ने शिकायत की है इसलिए,...

और ये लोग चंदू के जान पहचान वाले है, बस दस पन्दरह मिनट फिर रिपोर्ट बना के देंगे की कुछ नहीं मिला। जब तक ये सब बात चलेगी, हमारे लोग उस लौंडिया के कमरे में जा के साढ़े तीन किलो, उस के स्कूल बैग में, दो सवा दो किलो जिम बैग में, ... सब के सब इनविजिबल ग्लोवस पहने होंगे, और हम लौंडिया के बोलेंगे की वो खुद अपने बैग दिखायेगी, बस भरभराकर साढ़े तीन किलो चरस, उसके बाद तो, फिंगर प्रिंट वाले, बैग पर नार्को पर,...



"लेकिन तुम तो मालखाने से बारह साढ़े बारह किलो निकलवा के,... " चंद्रमुखी चौटाला ने सही सवाल किया,

" बाकी का इनके कमरे से निकलेगा,... " मिसेज मल्होत्रा की ओर इशारा करते वो बोला



लेकिन तबतक थानेदार साहेब ने मुंशी जी को आदेश दिया, " हे जरा मजिस्ट्रेट साहेब को फोन लगा के लाओ "



उसी तरह फोन लगा, कार्डलेस यंत्र मुंशी जी ने आदर पूर्वक थानेदार जी के कर में अर्पण किया और उधर से मजिस्ट्रेट की आवाज आयी,


" जी,... "

" अरे आपको एक खुशबरी सुनानी थी, बल्कि दो, एक तो ये की नार्को और पोस्को दोनों का मामला बन गया है, रिकवरी भी, फिंगर प्रिंट भी, खरीदने वालों का स्टेटमेंट और प्रूफ ऑफ़ पर्चेस भी,... और पोस्को का भी काल डिटेल, पिक्चर सब कुछ,..."

" अरे इतना तो बहुत है, आपने मेरा काम बहुत आसान कर दिया, ... "

मजिस्ट्रेट साहेब की ख़ुशी फोन पर सुनाई दे रही थी, " इन दोनों में तो कानून में ही बेल का प्रोविजन नहीं है. और फिर बाकी के सबूत की कौन सी जल्दी है, पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड इसलिए तो चाहिए, तीन दिन की रिमांड, तो पक्की फिर आएगी मंगलवार को देखेंगे ,तब तक डील हो जाये तो ठीक, वरना बढ़वा लीजियेगा पांच दस दिन के लिए,...और जमानत तो ये अब लोग भूल ही जाएँ जल्दी, आप के कागज इतने पक्के रहते हैं,... ""



मजिस्ट्रेट साहेब फोन काटने वाले ही थे की थानेदार साहेब ने दूसरी बात बता दी,



" एक जुवी वाली है, हाईस्कूल की, तलाशी में उसके स्कूल बैग से , अरे पूरी कामर्सियल क्वांटिटी,... तो उसके पेपर भी भेजवा देंगे,... "


Girls-top-arishfa-khan-on-ins-tagram-5-819x1024.jpg


"एकदम, नार्को में तो कोई दिक्कत ही नहीं है, बेल भी मुश्किल ही होगी " कह के मजिस्ट्रेट साहेब ने फोन काट दिया।




.....


" आप कहाँ थी जो आप को ये सब हाल खुलासा पता चल रहा था " हँसते हुए गुड्डी ने मुझसे पूछा।



Girls-187237178-490064039008947-4268396620009675520-n.jpg



" वहीँ ,तभी तो उन्हें बचा पायी" हँसते हुए मैं बोली। फिर मैंने पूरा हाल बताया, कैसे बचे वो लोग।




Teej-aditi-shankar-cute-latest-pics-163179802160.jpg
 
Last edited:

chodumahan

Member
222
321
78
ये पांच मिनट तो बहुत मुश्किल से कट रहे है...
और मिस्टर और मिसेज मल्होत्रा का किस्सा भी थोड़ा फ़्लैश बैक में हों तो मजा आ जाएगा..
बेसब्री से इंतजार में...
आप पाठकों की गुजारिश का अच्छे से ध्यान रखती हैं और कहानी में उसका समावेश बहुत ही उचित प्रकार से संपन्न करती हैं..
ये थाने का सीन और विभिन्न पात्र (खासकर चंद्रमुखी चौटाला) कहानी में एक नई जान डाल देता है...
पुलिस की कारगुजारी का तो ऐसे वर्णन किया है जैसे सबकुछ आँखों के सामने हो रहा है..
उनकी आपसी बातचीत और उनके गिरफ्त में आये लोगों की हालत आपने जैसे बयान किया है वो एक अलग ही रंग डाल देता है..
शब्दों का चयन भी माहौल के अनुकूल है और लोगों की प्रतिक्रिया भी (मिस्टर मल्होत्रा अपनी गुलाबी रंग की चड्डी में निहुरे हुए थे, निरीह भाव से कभी थानेदार साहेब को निहारते तो कभी मिसेज मल्होत्रा को।) भावनाओं से match कर रही है...
पिछले प्रसंगों से तालमेल भी काबिलेतारीफ है..
आप सचमुच बधाई की पात्र हैं..
 

Black horse

Member
342
733
108
तो मल्होत्रा परिवार को एक साज़िश के साथ फ़सा ही लिया है उनके व्यापारिक प्रतीवंदियो ने।
और अब इंतज़ार है कोमल दंपति का, उनका खेल उन पर लागू करने का।
मज़ा आने वाला है।
 
  • Like
Reactions: komaalrani

komaalrani

Well-Known Member
22,257
57,918
259
आप पाठकों की गुजारिश का अच्छे से ध्यान रखती हैं और कहानी में उसका समावेश बहुत ही उचित प्रकार से संपन्न करती हैं..
ये थाने का सीन और विभिन्न पात्र (खासकर चंद्रमुखी चौटाला) कहानी में एक नई जान डाल देता है...
पुलिस की कारगुजारी का तो ऐसे वर्णन किया है जैसे सबकुछ आँखों के सामने हो रहा है..
उनकी आपसी बातचीत और उनके गिरफ्त में आये लोगों की हालत आपने जैसे बयान किया है वो एक अलग ही रंग डाल देता है..
शब्दों का चयन भी माहौल के अनुकूल है और लोगों की प्रतिक्रिया भी (मिस्टर मल्होत्रा अपनी गुलाबी रंग की चड्डी में निहुरे हुए थे, निरीह भाव से कभी थानेदार साहेब को निहारते तो कभी मिसेज मल्होत्रा को।) भावनाओं से match कर रही है...
पिछले प्रसंगों से तालमेल भी काबिलेतारीफ है..
आप सचमुच बधाई की पात्र हैं..


आपका सुझाव हो और ध्यान न रखूं मैं, ... और आप की तारीफ़ ने इन लम्बी पोस्टों को सार्थक कर दिया।
 

komaalrani

Well-Known Member
22,257
57,918
259
तो मल्होत्रा परिवार को एक साज़िश के साथ फ़सा ही लिया है उनके व्यापारिक प्रतीवंदियो ने।
और अब इंतज़ार है कोमल दंपति का, उनका खेल उन पर लागू करने का।
मज़ा आने वाला है।
बस बहुत जल्द
 
  • Like
Reactions: Sexy launda
Top