Premkumar65
Don't Miss the Opportunity
- 5,180
- 5,316
- 173
Wowww gajab ho app Komal bhabhi.गुड्डी
===
फिर ब्रेक हो गया और दूबे भाभी की आवाज सुनाई पड़ी
" अरे खाली रगड़ा रगड़ी ही करती रहोगी या कुछ नाच गाना भी होगा। इतनी सूनी होली थोड़े ही होती है…”
चंदा भाभी ने और आग लगाई,
“अरे इत्ता मस्त जोगीड़ा का लौंडा खड़ा है, जब तक पैरों में हजार घुँघुरु वाला इसके पैरो में न बांधा जाये, तब तक तो होली अधूरी है। ढोलक मजीरा हो, जोगीड़ा हो, "
और गुड्डी तो जहा सुई का छेद तलवार घुसेड़ देती थी, बोल उठी,
" एकदम सही कहा आपने, अपनी बहिनिया को दालमंडी में बिठाएंगे, तो कुछ तो मुजरा उजरा करेगी, कल जब मेरे साथ बजार गए थे तो किसी भंडुए से बात कर रहे थे, की वो कत्थक सीखी है तो नाच तो लेगी ही, उसको फोटो भी दिए थे तो वो बोला, होली के बाद ले आना, बसंती बायीं के कोठे पे बैठा दूंगा। "
दूबे भाभी और खुश, बोलीं
“अरे असली भंडुवा है ये, और गंडुवा आज तो बच गया, अगली बार आएगा तो बन ही जाएगा। लेकिन ढंग से गाने के लिए ढोलक और मजीरा तो चाहिए, रीत तू नीचे जा के, संध्या के घर में ढोलक होगी” "
रीत कत्तई नहीं जानी चाहती थी, उसने बहाना बनाया,
" अरे उसकी चाभी संध्या भाभी के पास होगी और फिर दो तीन ढोलक हैं एक खराब भी है, संध्या भाभी को भेज दीजिये वो चेक कर लेंगी, लेती भी आएँगी "
संध्या भाभी तो नीचे जाना ही चाहती थीं, उनके मरद का अब तक दस मिस्ड काल आ चुका होगा। पर गुड्डी ने रीत को एक और काम पकड़ा दिया,
" हे तुझे वो सब भी तो ले आना है " मेरी ओर इशारा कर के वो बोली।
"चल मैं भी चलती हूँ, मैं ढोलक खुद चेक कर लुंगी और मजीरा तुम सब ढूंढ नहीं पाओगी, "
दूबे भाभी नीचे और साथ में रीत और संध्या भाभी भी।
उन लोगो के नीचे जाते ही चन्दा भाभी हंस के बोलीं, " पंद्रह मिनट की छुट्टी "
इशारा उनका साफ़ था संध्या भाभी का फोन, …. मरद इतनी जल्दी तो छोड़ेगा नहीं. फिर दूबे भाभी ढोलक के मामले में एकदम परफक्शनिस्ट थीं, खुद बजा के चेक कर के, और आएँगी सब लोग साथ साथ।
और मेरी निगाह बार बार गुड्डी की ओर जा रही थी, वो मेरा इरादा समझ रही थी, मुस्करा रही थी, चाह वो भी रही थी और दो चाहने वाले चाहते हैं तो हो ही जाता है
चंदा भाभी का फोन बजा, एक ख़ास रिंग और गुड्डी ने चिढ़ाया, क़तर से भतार, अब देखती हूँ पंद्रह मिनट लगता है की बीस मिनट,
चंदा भाभी ने कस के एक घूंसा गुड्डी की पीठ पे जमाया और बोलीं,
" अभी से इतनी चिपका चिपकी होती है तेरी एक बार लग्न हो जाएगी फिर देखूंगी, रहेगी तो इसी घर में "
और करीब दौड़ते हुए अपने कमरे में और दरवाजा भी बंद कर लिया अंदर से, …की हम लोग न सुने .
छत पर मैं और गुड्डी अकेले, और गुड्डी के रंग लगे हाथ
और उसके रंग लगे हाथों ने बर्मुडा में डालकर मेरे लण्ड पे बचा खुचा रंग लगा दिया और मेरे बांहों से निकलते हुए बोलने लगी-
“देख ली तुम्हारी ताकत। जरा सा भी रंग नहीं डाल पाए। और अगर रंग नहीं डाल पाए तो बाकी कुछ क्या डालोगे…”
आँख नचाकर नैनों में मुश्कुराकर जिस तरह उसने कहा की मैं घायल हो गया। मैं उसके पीछे भागा और वो आगे। दौड़ते हुए उसके हिलते नितम्ब, मेरे बर्मुडा का तम्बू तना हुआ था।
मैंने चारों और निगाह दौडाई।
कहीं रंग की एक भी पुड़िया नहीं, एक भी पेंट की ट्यूब नहीं। लेकिन एक बड़ी सी प्लेट में अबीर रखी हुई थी। वही उठाकर मैंने गुड्डी के ऊपर भरभरा कर डाल दी।
वो अबीर-अबीर हो गई। उसकी देह पहले ही टेसू हो रही थी। नेह के पलाश खिल रहे थे और अब। तन मन सब रंग गया।
“हे क्या किया?” वो कुछ प्यार से कुछ झुंझला के बोली।
“तुम ही तो कह रही थी डालो डालो…” मैंने चिढ़ाया।
“आँख में थोड़ी…” वो बोली- “कुछ दिख नहीं रहा है…”
“मैं तुम्हें दिख रहा हूँ की नहीं?” मैंने परेशान होकर पूछा।
“तुम्हें देखने के लिए आँखें खोलनी पड़ती हैं क्या? मुश्कुराकर वो बोली लेकिन फिर कहने लगी- “कुछ करो ना आँख में किरकिरी सी हो रही है…”
मैं उसे सहारा देकर वाश बेसिन के पास लेकर गया। पानी से उसका चेहरा धुलाया। फिर अंजुरी में पानी लेकर उसकी बड़ी-बड़ी रतनारी आँख के नीचे ले जाकर कहा- “अब इसमें आँखें खोल दो…”
और उसने झट से आँखें खोल दी। उसकी आँख धुल गई। फिर मैंने ताजे पानी की बुँदे उसकी आँखों पे मारा। दो-चार बार मिचमिचा के उसने पलकें खोल दी और जैसे कोई चिड़िया सोकर उठे। और पंख फड़फड़ाये।
बस उसी तरह उसकी वो मछली सी आँखें। पलकें खुल बंद हुई और वो मेरी और देखने लगी।
“निकला…” मैंने चिंता भरे स्वर में पूछा।
“नहीं…” वो शैतान मुश्कुराते हुए बोली। वो अभी भी वाश बेसिन पे लगे शीशे में अपनी आँखें देख रही थी।
“क्या अबीर अभी भी नहीं निकला?” मैं पूछा।
“वो तो कब का निकल गया…” ये शीशे में मेरे प्रतिविम्ब की ओर इशारा करती गुड्डी बोली- “ये, अबीर डालने वाला नहीं निकला…”
मैं उसकी बात समझ गया।
“चाहती हो क्या निकालना?” मैं उसके इअर लोबस को अपने होंठों से हल्के से छूकर बोला…”
“मेरे बस में है क्या? इतना अन्दर तक धंसा है। कभी नहीं चाहूंगी उसे निकालना। ऐसे कभी बोलना भी मत…”
मुश्कुराकर शीशे में देखती वो सारंगनयनी बोली।
पीछे से मैंने उसे अपनी बाहों में कसकर पकड़ लिया और रसीले गालों पे एक छोटा सा चुम्बन ले लिया।
फागु के भीर अभीरन तें गहि, गोविंदै लै गई भीतर गोरी।
भाय करी मन की पदमाकर, ऊपर नाय अबीर की झोरी॥
छीन पितंबर कमर तें, सु बिदा दई मोड़ि कपोलन रोरी।
नैन नचाई, कह्यौ मुसकाइ, लला। फिर खेलन आइयो होरी॥
***** *****
एकै सँग हाल नँदलाल औ गुलाल दोऊ,दृगन गये ते भरी आनँद मड़गै नहीं।
धोय धोय हारी पदमाकर तिहारी सौंह, अब तो उपाय एकौ चित्त में चढ़ै नहीं।
कैसी करूँ कहाँ जाऊँ कासे कहौं कौन सुनै,कोऊ तो निकारो जासों दरद बढ़ै नही।
एरी। मेरी बीर जैसे तैसे इन आँखिन सों,कढ़िगो अबीर पै अहीर को कढ़ै नहीं।
“होली देह का रंग तो उतर जाएगा लेकिन नेह का रंग कभी नहीं उतरेगा…” मैंने बोला।
उस पल कोई नहीं शेष रहा वहाँ… न चंदा भाभी न दूबे भाभी न संध्या भाभी। और शायद हम भी नहीं। शेष रहा सिर्फ फागुन। रग-रग में समाया रंग और राग। एक पल के लिए शायद श्रृष्टि की गति भी ठहर गई।
न मैं था न गुड्डी थी। सिर्फ हम थे। पता नहीं कितने देर तक चला वो पल। निमिष भर या युग भर?
मैं गुड्डी की ओर देखकर मुश्कुराया और वो मेरी और अब काहे का सूनापन।
लेकिन मान गया मैं गुड्डी को, मुझे किसी भी आसन्न खतरे से भविष्य की किसी आशंका से कोई बचा सकता था तो गुड्डी ही।
मुझसे बहुत पहले उसने सीढ़ियों से आती हुयी पदचाप सुन ली और जब तक मैं कुछ समझूं, सोचूं, वो छटक के दूर, एकदम से सीढ़ियों के पास और वहीँ से मुझे मीठे मीठे देख रही थी, फिर आँखो से उसने सीढ़ी की ओर इशारा किया,
और अगले ही पल सीढ़ी पर से हांफते,कांपते, रीत गले में खूब बड़ी सी ढोलक टाँगे, हाथ में एक बैग लिए, और उसके पीछे संध्या भाभी,हाथ में मजीरा और साथ में दूबे भाभी।
चंदा भाभी का भी क़तर से आया फोन ख़त्म हो गया और नेपथ्य से वह भी सीधे मंच पर।