Shetan
Well-Known Member
- 15,074
- 40,366
- 259
Guddi ; ye upar vala class hai. Yahi extra class chalti hai. Ladkiya yahi hogi.चू दे स्कूल का प्लान
गुड्डी ने प्लान खींच दिया, और बताने लगी- “ये ऊपर का रूम है। इसी में एक्स्ट्रा क्लास चल रही थी। लड़कियां यहीं होंगी…”
डी॰बी॰ ने आश्चर्य से पूछा- “ये तुम्हें कैसे मालूम?”
गुड्डी ने झुंझलाकर बोला- “तो किसको मालूम होगा?”
गुड्डी तो गुड्डी थी। गनीमत है। डी॰बी॰ अभी रीत से नहीं मिले थे, सुपर चाचा चौधरी। चाचा चौधरी का दिमाग कंप्यूटर से भी तेज चलता है और रीत का चाचा चौधरी से भी।
गुड्डी बोली- “अरे मैं पिछले छः साल से वहां पढ़ रही हूँ। और कितनी बार उस कमरे में एक्स्ट्रा क्लास अटेंड की है। एक्स्ट्रा क्लास वहीं लगती है। और आज तो गुंजा ने बोला भी था की क्लास वहीं लगेगी…”
गनीमत था की डी॰बी॰ ने ये नहीं पूछा की गुंजा कौन है?
गुड्डी- “दो दरवाजे हैं एक बाहर का, जिससे सब लोग आते हैं और एक पीछे का जो नार्मली बंद रहता है, चार खिड़कियां हैं, एक खिड़की दायें साइड की है जो बंद नहीं होती…”
अबकी मैंने टोका- “क्यों?”
मुझे डांटने में उसने कोई गुरेज नहीं किया, न आँखों से ना आवाज से-
“क्यों का क्या मतलब? अरे हवा आती है, धूप आती है, मैं तो हमेशा वहीं बैठती थी। टीचर के पास से दिखाई भी नहीं पड़ता था तो एकाध झपकी भी आ जाय, एस॰एम॰एस॰ करते रहो। टीचर ने एकाध बार बंद करने की कोशिश की लेकिन नहीं बंद हुई और सबसे बड़ी बात, ....रुक के थोड़ा मुस्करा के वो बोली
बगल की छत से लड़के लाइन मारते थे। कई बार चिट्ठी फेंकते थे। उस फ्लोर पे पहले कोई कमरा बन रहा था था। फिर आधा बनकर रुक गया है काम, इसीलिए और,… कोई उन लड़कों को मना भी नहीं करता था…”
मैंने गुड्डी को छेड़ा- “तभी तुम वहां बैठती थी?”
डी॰बी॰- “चुप रहो यार। ये बहुत काम की बात बता रही है और तुम। खाली 3 समोसे खा गये, कालेज में राकेश के यहाँ ब्रेड पकौड़े साफ करते थे और। आप बोलिए, ये ऐसा ही है। इसकी बात पे ध्यान मत दिया करिए…” वो गुड्डी से बोले।
“हमने बिल्डिंग के चारों ओर से फोटोग्राफ भी लिए हैं। लेकिन…” और अपनी बात रोक के उन्होंने फोटोग्राफ मंगाए।
मैंने देखा, गुड्डी ने करीब करीब सारी बिल्डिंग का नक्शा बना दिया था, दरवाजे, सीढियाँ, घुसने का रास्ता, बरामदे,
लेकिन अब जब ये गुड्डी ने बता दिया था की वो तीनो लड़कियां किस कमरे में थी तो मेरा दिमाग बस अब उस नक़्शे को दिमाग में उतार रहा था, चिड़िया की आँख की तरह, कमरे की लम्बाई चौड़ाई, वो खिड़की जिसके बगल में गुड्डी बैठती थी, उस कमरे में घुसने का दरवाजा, पीछे का बरामदा, बगल के क्लास रूम।
इस तरह से की मैं आँख बंद कर के बताऊँ तो एक एक डिटेल एकदम सही हो,
सिर्फ तीन लड़कियां थीं,....
तो होस्टेज बनाने वाले ने उन्हें साथ ही रखा होगा, बल्कि इस तरह की एक ओर दीवाल हो, और शायद वो तीनो लड़कियां खिड़की के पास ही हों,
अभी दिन का समय है तो बंद खिड़की से भी थोड़ी रौशनी आ रही होगी, लाइट का कनेक्शन तो पुलिस ने काट दिया होगा या काट देंगे
और अब बिल्डिंग के फोटोग्राफ आ गए थे।
टेली लेंस से बगल की बिल्डिंग से हर एंगल से डीबी ने फोटोग्राफी करवाई थी जिससे ऑपरेशन के पहले कमांडो को ब्रीफ किया जा सके।
“यही खिड़की है…” गुड्डी ने उंगली से इशारा किया।
DB guddi ki bat pe sock. Ye tumko kese pata. Use nahi pata to fir kis ko pata. Shukar hai anand babu aap chacha Chaudhari se bhi tez dimag vali reet se nahi mile ho.
Guddi 6 sal se vahi padh rahi thi. Use pata hai extra class kahan lagti hai. Gunja bhi vahi hogi.
Kya gunja kon hai. DB sahab ab ye na puchho.
Khidki band nahi hoti. Wow guddi ne dant diya anamd babu ko. Guddi ki favourite jagah hai vo. Na teacher ki najron mein. Aur zabki lo sms karo. Bindas. Guddi mushkura padi. Danger feeling. Wow vaha se guddi ladko ki lar tapakvati thi.
Chup raho tum. Dono ke romantic shararat me DB ki gand fat rahi hai. Anand babu ke samose ki chah. DB ne bhi tana mara. Purana wakt yaad kar ke.
Guddi ne naksha bana liya. Ghusna kaha se hai. Guddi ne vo bhi bata diya. Anand babu ne sab samaz liya. Akhir unki sali gunja jo fasi hai.
Plan banane ke lie photographer ka sahara liya. Guddi ne vo khidki dikha di.
Wow romanchak update
pic site