Ch 27 - पांचवें स्तर की फॉर्मेशन
जब कोई साधारण इंसान मार्शल आर्ट की राह पर चलता है उसकी ताकत साधारण इंसान से थोड़ी ज्यादा होती है पर जैसे-जैसे वह अपनी ताकत को बढ़ाता है और दूसरे सितारे पर पहुंच जाता है उसकी ताकत अलग मुकाम पर पहुंच जाती है फिर वह वातावरण में मौजूद एनर्जी को अपने शरीर में समाहित करके उसका इस्तेमाल कर सकता है एनर्जी को सही से इस्तेमाल करने के लिए मार्शल आर्टिस्ट मार्शल आर्ट का अभ्यास करते हैं और अपने एनर्जी को नया रूप देते हैं।
बहुत से लोगों के पास ताकतवर मार्शल आर्ट नहीं होती है जिस वजह से वे लोग अपनी एनर्जी को अपने हाथ मे लाकर इस्तेमाल करते हैं जिस वजह से उनका साधारण मुक्का भी पूरी दीवार को तोड़ने के लिए सक्षम हो जाता है।
पर जिसके पास ताकतवर मार्शल आर्ट होती है वह अपनी एनर्जी को फिनिक्स, शेर या फिर किसी हथियार का रूप दे सकते हैं जिस वजह से उनकी ताकत बहुत ज्यादा बढ़ जाती है जैसे मेहरा परिवार के अधिकतर श्रेष्ठ अपनी एनर्जी को जंजीर का रूप दे सकते हैं और उन जंजीर को हमला करने और किसी को बंधक बनाने के लिए इस्तेमाल करते है।"
अब तक सूरज ढल चुका था और चारों तरफ अंधेरा छा गया था वर्मा परिवार के बाहर विवेक और मास्टर महेश, रुद्र के सामने खड़े थे और रुद्र से कुछ दूरी पर अवनी खड़ी थी।
रूद्र ने मास्टर महेश को कुछ ज्यादा ही गुस्सा दिला दिया था जिस वजह से मास्टर महेश, रुद्र की तरफ तेजी से हमला करने के लिए आ रहे थे मास्टर महेश बहुत ज्यादा ताकतवर थे जिस वजह से उनकी स्पीड भी साधारण इंसान के मुकाबले में काफी ज्यादा थी कब मास्टर महेश रुद्र के करीब पहुंच गए किसी को भी नहीं पता चला, पर रूद्र अलग था उसने अपनी फॉर्मेशन को पहले से ही चालू किया हुआ था जिस वजह से मास्टर महेश का मुक्का रुद्र की रक्षा फॉर्मेशन पर लगा था।
इस वक्त रुद्र के चारों तरफ हल्की-हल्की नीले रंग की परत थी जो रक्षा फॉर्मेशन की वजह से बनी थी जितनी हल्की वह शील्ड लग रही थी उतनी हल्की वह सील्ड नहीं थी मास्टर महेश के मुकके से उस शील्ड पर एक भी क्रैक नहीं आया था। मास्टर महेश यहीं पर नहीं रुके थे वे लगातार रुद्र की फॉर्मेशन पर मुक्का मारने लगते हैं जहां रूद्र अपने दोनों हाथ जोड़कर उस फॉर्मेशन को एनर्जी दे रहा था।
इधर विवेक मास्टर महेश और रुद्र को लड़ता हुआ देख रहा था और उसे अब तक समझ में आ गया था कि उसमें और रुद्र में कितना बड़ा अंतर है विवेक को रूद्र पर बहुत ज्यादा गुस्सा आ रहा था पर इस वक्त गुस्सा करने का वक्त नहीं था। विवेक ने एक झलक रूद्र को देखा और फिर उस जगह से भागते हुए अपने आप से कहा "मैं ताकतवर बनकर वापिस से आऊंगा और तुझे तो मैं ही अपने हाथों से मारूंगा।"
इतना सोच कर विवेक उस जगह से भाग जाता है अवनी की नजर भी विवेक पर चली गई थी अवनी, विवेक को अपने हाथों से मारना चाहती थी क्योंकि उसकी वजह से लगभग-लगभग गुप्ता परिवार पूरा खत्म हो गया था वह तो रुद्र ने अवनी और मास्टर जसवीर को बचा लिया था अवनी के दिल में विवेक के लिए बहुत ज्यादा गुस्सा था और वह गुस्सा उसे मार कर ही शांत हो सकता था।
अपने परिवार के बारे में याद करके अवनी विवेक का पीछा करने लगती है रुद्र की नजर भी अवनी पर चली गई थी जिसे देखकर उसने थोड़ा गुस्से में कहा "क्या ये पागल हो गई ये बेवकूफ लड़की उसका सामना कभी नहीं कर पाएगी।"
रुद्र जानता था अगर अवनी ने विवेक का पीछे किया तो उसका मरना तय है रुद्र अपने इविल सोल को बाहर निकालता है और अवनी की मदद करने के लिए भेज देता है।
इधर मास्टर महेश रुद्र की शील्ड को तोड़ने ही वाले थे तभी रूद्र अपने हाथ में अपनी एनर्जी को लाता है और मास्टर महेश के मुंह पर मुक्का मारने के लिए अपना हाथ आगे बढाता है।
अगर रुद्र का ये मुक्का मास्टर महेश के चेहरे पर लग जाता तो वे बहुत ज्यादा घायल हो जाते पर अफसोस रुद्र का मुक्का लगने से पहले ही मास्टर महेश पीछे हट गया था।
अब रुद्र की शील्ड बहुत ज्यादा कमजोर हो गई थी और मास्टर महेश का एक मुक्का और रुद्र की शील्ड चकनाचूर हो जाएगी, रुद्र जिस शील्ड की मदद से अपनी रक्षा कर रहा था वह तीसरे स्तर की रक्षा फॉर्मेशन थी जिसे तोड़ पाना किसी साधारण मार्शल आर्टिस्ट के लिए नामुमकिन था पर मास्टर महेश राजसी परिवार के श्रेष्ठ थे जिनकी ताकत कम नहीं थी। मास्टर महेश ने अपने चेहरे पर कुटिल मुस्कुराहट के साथ रुद्र से कहा "मैंने जितना सोचा था तू उससे कहीं गुना ज्यादा ताकतवर है तूने तो तीसरे स्तर की रक्षा फॉर्मेशन बना ली पर आज तेरा सामना मुझसे हुआ है तेरा बचपाना नामुमकिन है।"
अब तक मास्टर महेश ने रुद्र की ढाल तोड़ने के लिए अपनी एनर्जी का इस्तेमाल नहीं किया था और अब मास्टर महेश ने अपनी एनर्जी का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था जिस वजह से उनके हाथ के चारों तरफ लाल रंग की एनर्जी आ गई थी।
मास्टर महेश रुद्र की शील्ड की ओर बढ़ने लगते हैं और रुद्र से कहते हैं "मैं भी देखता हूं तू अपनी सील्ड के अंदर कितनी देर तक रहता है।"
मास्टर महेश की बात सुनकर रुद्र के चेहरे पर बिल्कुल भी डर नहीं था वह बिल्कुल शांत अपनी फॉर्मेशन में खड़ा था तभी रूद्र अपने एक हाथ को जमीन पर रखता है और रुद्र के चारों तरफ तीन शील्ड और बन जाती है।
रुद्र की उन तीन शील्ड को देखकर मास्टर महेश ने रुद्र की ओर बढ़ते हुए कहा "तेरी यह शील्ड मेरे आगे कुछ भी नहीं है अब मैं अपनी एनर्जी को इस्तेमाल कर रहा हूं।" इतना कहने के बाद मास्टर महेश रुद्र की शील्ड पर मुक्का मारते हैं और वह शील्ड उसी वक्त चकनाचूर हो जाती है मास्टर महेश अपने हाथ का दोबारा से मुक्का बनाते हैं और रुद्र की दूसरी शील्ड पर दे मारते हैं और वह शील्ड भी उसी वक्त चकनाचूर हो जाती है और जैसे ही मास्टर महेश रुद्र की आखिरी शील्ड तोड़ने वाले थे तभी रुद्र के चेहरे पर कुटिल मुस्कुराहट आ जाती है।
एक बार के लिए मास्टर महेश भी रुद्र की कुटीर मुस्कुराहट देखकर थोड़े डर जाते हैं पर वह अपने आप को संभालते हैं और रुद्र की ढाल पर हमला कर देते हैं जैसे ही वह सील्ड टूटती है जमीन के अंदर से एक फिनिक्स बाहर निकलता है।
उस एनर्जी से बने फीनिक्स को देखकर मास्टर महेश थोड़े हैरान हो गए थे वे जल्दी से अपनी एनर्जी को बाहर निकालते हैं और जंजीर बनाकर रुद्र के फिनिक्स को उसमें कैद कर लेते हैं।
मास्टर महेश जल्दी से अपनी जंजीरों का इस्तेमाल इसलिए नहीं करते थे क्योंकि इसमें उनकी बहुत ज्यादा एनर्जी जाती थी अभी मास्टर महेश ने उस फिनिक्स को ही कैद किया था तभी जमीन के अंदर से चार फिनिक्स और बाहर निकलते है जिन्हें देखकर मास्टर महेश हैरान हो गए थे और अब तक रुद्र का पहला फिनिक्स भी मास्टर महेश की जंजीरों से आजाद हो गया था। उन सभी फिनिक्स को देखकर पहले तो मास्टर महेश थोड़े हैरान थे पर फिर बाद में उन्होंने रुद्र से कहा "लड़के तू बहुत ज्यादा ताकतवर है तीसरे स्तर की फॉर्मेशन बनाना ही बहुत ज्यादा मुश्किल होता है पर तूने पांचवें स्तर की फॉर्मेशन बना ली तूने मुझे बहुत ज्यादा गुस्सा दिला दिया था पर मैं तुझे अभी भी एक मौका देने के लिए तैयार हूं हमारे मेहरा परिवार मैं आने के लिए तैयार हो जा मैं तुझे छोड़ दूंगा इस छोटे से परिवार में रहकर तुझे क्या मिलेगा अगर तू एक बार मेहरा परिवार में आने के लिए तैयार हो गया, मैं लिखकर कह सकता हूं तू अपनी इस फॉर्मेशन को और भी ज्यादा ताकतवर बन सकता है और हम तुझे और भी ताकतवर मार्शल आर्ट देंगे जिससे तेरी ताकत और भी बढ़ेगी।"
मास्टर महेश रूद्र को किसी भी तरह अपने परिवार में लाना चाहता था जिस से उनके परिवार की ताकत और भी ज्यादा बढ़ जाए पर रूद्र ने तुरंत कहा "मुझे अपने आप को ताकतवर बनाने के लिए तेरे परिवार की कोई जरूरत नहीं है तेरा बेकार परिवार मुझे कुछ भी नहीं सिखा सकता।"
रूद्र को किसी परिवार में जाने की जरूरत नहीं थी उसके पास पहले से ही अपने पिछले जन्म की बहुत सारी मार्शल थी जिनके सामने बड़े-बड़े राजसी परिवार की मार्शल आर्ट भी फीकी पड़ जाएगी।" रुद्र के भाव देखकर मास्टर महेश को समझ में आ गया था इसे कितना भी समझ ले पर यह हमारे परिवार में आने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं होगा अब मास्टर महेश अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल करने लगते हैं और रुद्र की तरफ तेजी से बढ़ते हुए कहते हैं "अगर तेरा यही फैसला है फिर तू मरेगा मैं किसी होनार लड़के को जिंदा नहीं रहने दे सकता हूं।"
एक तरफ मास्टर महेश थे और दूसरी तरफ रुद्र और उसके 5 फिनिक्स ।
अब आगे क्या होगा, क्या रुद्र अपने पांचवें स्तर की फॉर्मेशन से मास्टर महेश को रोक पायेगा, जो राजसी परिवार के श्रेष्ठ है? या फिर मास्टर महेश रुद्र को मार डालेंगे? जानने के लिए पढ़ते रहिए l
Comments