अगर हकीकत है तो
जैसा आपका नाम है वैसा ही आपका हृदय कोमल है
आपकी कलम किसी AK 47 या AK 56 से कम नही
दिखन् मे छोटो परे
घाव करे गंभीर
सबसे बड़ी बात ये है आप अपने पाठकों का पूरा खयाल रखते इस मंच पर आपकी इतनी रचनाएँ रंग बिखेर रही है उसके बावजूद समय पर अपडेट देश अपने आप में मायने रखता है
इसी क्रम मे मैं आपकी रचना अल्फाबेट पर गया अब क्या बताऊँ
कोई शब्द नही मिल रहा हैं इस रचना मे तो आपने अपने कलाकार को अलग ही रूप में प्रस्तुत किया है
फोटो के साथ आपकी दोहे वाली भाषा. . ........ .
बच्चे की जान ही ले लेती है
आग्रह है बच्चे की जान ना ले
कहीं पर भी रहे मगर
हमेशा खुश रहे प्रसनचित् रहे स्वस्थ रहे सुरक्षित रहे